सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला इंदौर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का है, जहां एक महिला यात्री ने अपना पर्स चोरी होने के बाद एसी कोच की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। घटना के दौरान ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में पैसे, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज रखे थे। चोरी की घटना के बाद जब उसे मदद नहीं मिली तो उसने गुस्से में आकर एसी कोच की विंडो पर प्लास्टिक बोर्ड मारना शुरू कर दिया, जिससे शीशा पूरी तरह टूट गया।
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो को @Vakil_sahab029 नामक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) पर साझा किया गया है। वीडियो में महिला लगातार शीशे पर मारते हुए चिल्लाती नजर आ रही है —
“मेरा पर्स लाकर दो, नहीं तो मैं नहीं रुकूंगी।”
वीडियो में उसके पास एक छोटी बच्ची भी बैठी दिखाई दे रही है, जो डरी हुई लग रही है। आसपास बैठे यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन महिला किसी की बात नहीं सुनती। शीशा टूटने के बाद कांच के टुकड़े महिला और बच्ची के पास बिखर जाते हैं, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो जाती है।
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
कई लोगों ने महिला के प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि चोरी के बाद उसे तुरंत मदद मिलनी चाहिए थी।
वहीं कुछ यूजर्स ने महिला की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि “सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत है।”
एक यूजर ने लिखा, “बच्ची के लिए बहुत बुरा लगा, किसी को उसे वहां से हटा देना चाहिए था।”
जबकि एक अन्य ने कहा, “ट्रेन का शीशा तोड़ने से पर्स वापस नहीं मिलेगा, यह पूरी तरह से गुस्से में की गई गलती है।”
रेलवे प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि यदि आरपीएफ या टीटीई तुरंत कार्रवाई करते, तो महिला इस तरह का कदम नहीं उठाती। फिलहाल, रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कोच के कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…
🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल…