आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं वीडियो निगरानी टीम को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि, प्रत्येक तहसीलों में 3-3 उड़न दस्ता टीम एवं वीडियो निगरानी टीम 8-8 घण्टे की शिफ्ट में लगायी गयी है।
वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा/मुख्य प्रशिक्षक सुनील भारत द्वारा उड़न दस्ता टीम एवं वीडियो निगरानी टीम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होने बताया कि उड़न दस्ता टीम रैली में जाने पर, गोपनीय सूचना प्राप्त होने एवं वाहनों को चेक करते समय चेकिंग का कार्य शालीनता से करें। यदि कोई व्यक्ति 10 हजार रू0 तक लेकर चल रहा है, तो उसके सम्बन्ध में पर्याप्त दस्तावेज साथ में लेकर चले। यदि जांच में 10 लाख रू0 से अधिक की नगदी पायी जाती है, तो उसकी सूचना आयकर विभाग को एवं नोडल व्यय पर्यवेक्षण को अवश्य सूचित करें।
इसी के साथ ही वीडियो निगरानी टीम को बताया गया कि, वीडियो बनाने से पहले अपना नाम, स्थान, दिनांक, समय व विषय बोलने के बाद ही वीडियो की रिकार्डिंग करेंगे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दन यादव द्वारा सी-विजील ऐप के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण का संचालन मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चन्द द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित उड़न दस्ता एवं वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत का रोका वेतन
जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकते लोग, बिचौलियों की चांदी
न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण