आगरा अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय फंडिंग नेटवर्क बेनकाब - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगरा अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय फंडिंग नेटवर्क बेनकाब

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बाद अब आगरा में अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इस मामले में विदेशी फंडिंग के तार खाड़ी देशों, ब्रिटेन (UK), अमेरिका और कनाडा से जुड़े पाए गए हैं, जिससे एक अंतरराष्ट्रीय साजिश की बू आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच की शुरुआत कर दी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इससे पहले बलरामपुर में ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें धर्मांतरण के लिए मोटी रकम दिए जाने की बात सामने आई थी।

ईडी को जांच में संकेत मिले हैं कि ये अवैध गतिविधियां धर्म के नाम पर कमजोर वर्गों को टारगेट कर फंडिंग के जरिए उन्हें बहलाने की साजिश का हिस्सा हैं। शुरुआती जांच में आगरा में एक बड़े फंड ट्रांजेक्शन का पता चला है, जिसमें एनजीओ की आड़ में विदेशी फंडिंग को धार्मिक रूपांतरण के लिए उपयोग किया जा रहा था।

ईडी अब इस सिंडिकेट में शामिल स्थानीय संपर्क सूत्रों, बैंक खातों और हवाला नेटवर्क की भी जांच कर रही है। कई संदिग्ध संस्थाओं और व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर जल्द छापेमारी संभव है।