Categories: स्वास्थ

पैंक्रियाटिक कैंसर के शुरुआती लक्षण: पैरों में दिखें ये 4 संकेत तो तुरंत हो जाएं सावधान, न करें नजरअंदाज

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान की आदतों के चलते कैंसर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसे गंभीर रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें सबसे खतरनाक माना जाता है पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer), जिसे साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर में घर बना लेती है और शुरुआती चरण में पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है।

हाल के शोध बताते हैं कि पेट के अलावा पैरों में दिखने वाले कुछ लक्षण इस जानलेवा बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकते हैं। अगर इन संकेतों पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो पैंक्रियाटिक कैंसर का समय पर निदान और इलाज संभव है।

पैंक्रियाटिक कैंसर के 4 शुरुआती लक्षण जो पैरों में दिखते हैं

  1. लगातार दर्द या भारीपन का अहसास
    अगर पैरों में बिना किसी कारण के लगातार दर्द या सूजन महसूस हो रही है, तो यह डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) यानी नसों में खून का थक्का जमने का संकेत हो सकता है। यह स्थिति पैंक्रियाटिक कैंसर से जुड़ी होती है, क्योंकि कैंसर शरीर की ब्लड क्लॉटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करता है।
  2. अचानक सूजन आना
    एक या दोनों पैरों में अचानक और बिना वजह सूजन आना भी खून के थक्के या ट्यूमर के दबाव के कारण हो सकता है। अगर यह सूजन दर्द, लालिमा या गर्माहट के साथ हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  3. पैरों में लालिमा और गर्माहट
    पैरों का रंग गहरा लाल या बैंगनी दिखना और उनमें असामान्य गर्माहट महसूस होना रक्त प्रवाह में रुकावट या कैंसर सेल्स की गतिविधि का परिणाम हो सकता है।
  4. नसों में दबाव या झनझनाहट
    पैरों में बार-बार झनझनाहट, भारीपन या जलन का अहसास भी शरीर में टॉक्सिन्स और ब्लड फ्लो रुकने का संकेत हो सकता है, जो पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआती अवस्था में देखा गया है।

क्यों जरूरी है इन लक्षणों को पहचानना

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, पैंक्रियाटिक कैंसर का सबसे बड़ा खतरा यह है कि यह अक्सर देर से पहचाना जाता है, जब तक यह शरीर में फैल चुका होता है। ऐसे में अगर पैरों में दर्द, सूजन, लालिमा या गर्माहट जैसे लक्षण दिखें, तो इन्हें हल्के में न लें। समय पर डॉक्टर से जांच कराने पर बीमारी का प्रारंभिक निदान और सफल उपचार संभव है।

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज़ और मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय पर आधारित है। इसे मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। किसी भी लक्षण के दिखने पर डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।

Karan Pandey

Recent Posts

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय की पुरुष टीम चयनित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…

8 minutes ago

रैन बसेरों में बेघरों की नब्ज टटोलने देर रात पहुंचे एडीएम वित्त अरविंद कुमार

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…

12 minutes ago

विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद…

25 minutes ago

बलिया में APAAR पंजीकरण फेल, 6.63 लाख छात्रों में 3.01 लाख अब भी बाहर, पेंडिंग 43.64%

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…

3 hours ago

भागलपुर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार, एक दिन में दो कार्रवाई, छह गिरफ्तार

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक…

3 hours ago

26 दिसंबर 2025 से लागू होगा रेलवे का नया किराया सिस्टम, लंबी दूरी के यात्रियों पर हल्का असर

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले…

3 hours ago