छह तहसील के प्रमुखों व 22 थानों के प्रमुखों के साथ बैठक हुई आयोजित
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति की आवश्यक बैठक शहर के बशीरगंज स्थित मौनी बाबा आश्रम में सम्पन्न हुई।बैठक में तहसील प्रमुख थाना प्रमुख व पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने बताया कि जनपद में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के वातावरण के माहौल में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में सांय काल से ही बिजली कटौती होने के कारण पूजा पण्डालों में अंधेरा छा जाता है अविलंब विधुत कटौती रोकी जाए।प्रशासन से मांग की कि विसर्जन स्थल के जो मार्ग उबड़ खाबड़ है उसे अतिशीघ्र ठीक करवाया जाए।महासमिति ने प्रशासन से मांग है कि शहरी व ग्रामीण अंचलों में विधुत व्यवस्था ठीक करें तथा विसर्जन स्थलों की व्यवस्थाएं अविलंब सही करें।बैठक में छह तहसील के प्रमुखो व 22 थानों के प्रमुखों को बैज,पटका,महासमिति निर्देश पम्पलेट एवं अन्य दायित्य सौंपे गए एवं दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए कार्ययोजना बनाई गई। बैठक को संरक्षक परशुराम कुशवाहा,डॉ0 जितेन्द्र त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय,चन्द्र भान सिंह संचित,गौरव वर्मा,निशंक त्रिपाठी, राजू निगम ने भी संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन महासमिति कार्याध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।इस दौरान राम जी शुक्ला,शिवशरण सिंह,कन्हैया सोनी,विपिन यज्ञसैनी,आत्माराम यादव,पवन जायसवाल,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,लव कुमार द्विवेदी,ज्ञानेंद्र धर शर्मा ज्ञानी,सत्येंद्र शुक्ला,विनोद कुमार रस्तोगी,सुधाकर मिश्रा,सुरेश गुप्ता,निशंक त्रिपाठी,देवेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता युवराज,हरि शंकर,बैजनाथ रस्तोगी,राज कुमार सोनी,पंकज केवट,सोनल त्रिपाठी मौजूद रहे।
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र जिलाधिकारी के…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानपुर में मोबाइल की बात…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा में पारिवारिक जमीनी…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जनपद के कोपागंज नगर पंचायत कार्यालय के बगल स्थित मोहल्ला…