
उपजिलाधिकारी ने किया जांच संबंधित व्यक्तियों को लगाई फटकार
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत में जब से नए नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गए तभी से नगर पंचायत अपने कार्य के लिए चर्चा में बना रहा है । कभी रोड तो कभी जल जमाव अब नया मामला नाली निमार्ण का है वैसे कहे तो सलेमपुर में लगातार मानक विरुद्ध निर्माण कार्य जोरो पर है कभी नाली का दक्कन टूटता है तो कभी दो माह पूर्व निर्मित सी सी रोड उखड़ जाती है , ताजा मामला नगर पंचायत कार्यालय के ठीक पीछे निर्माण हो रहे नाली का है इस नाली निर्माण में खड़ंजा रोड पर बिछे ईट को ही उखाड़ कर नाली निर्माण में उपयोग हो गया और नाली निर्माण भी मानक विरुद्ध हो रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने उच्च अधिकारियों से कर दी जिससे पश्चात अब जांच की तलवार ठिकेदार और नगर पंचायत के जिम्मेदारो पर चलना तय लग रहा है।इस रोड का निर्माण रेलवे के जमीन में नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा कराया गया था यह रोड सलेमपुर मछली हाट से रामबिहारी मास्टर के घर तक जाति है इस रोड की लंबाई 350 मीटर है ।अब इस रोड के ईट को उखाड़ कर नाली निर्माण में इसका प्रयोग हो गया है और नाली का निर्माण भी मानक विरुद्ध हुआ है स्थानीय लोगो के आरोप के पश्चात उपजिलाधिकारी सलेमपुर ,मौके पर पहुंची और इस पूरे प्रकरण का जांच पड़ताल किया । जांच के दौरान उपजिलाधिकारी ने ठिकेदार अधिशासी अधिकारी सलेमपुर को फटकार लगाया और निर्माण कार्य की जांच की जिसमे स्थानीय लोगो के शिकायत को सही पाया जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की अब इस काम से संबंधित कागजातो को देखने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी कही न कही इस कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है ।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न