July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
स्थानीय खरजरवा स्थित कलिंद इंटरमीडिएट एवं स्प्रिंग शाइन एकेडमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस उक्त अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य वकील सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मदिन का केक काटा। उक्त अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक थे।उनका शिक्षा के प्रति समर्पण आज के शिक्षक के लिए नजीर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से ही बच्चों का विकास संभव है ।यदि विद्यार्थी संस्कारित होंगे तो निश्चित रूप से उनके अंदर पढ़ने की क्षमता उत्तरोत्तर बढ़ेगी। शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को आदर्श विद्यार्थी बनाना होना चाहिए।वास्तव में यदि विद्यार्थी आदर्श विद्यार्थी बन जाता है ।तो निश्चित रूप से उसके अंदर पढ़ने की दक्षता बढ़ेगी और वह समाज हित में बेहतर से बेहतर काम कर सकेगा । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का उद्देश्य था सतत् शिक्षा निरंतर सीखने ललक होना। यदि इस परंपरा के साथ विद्यार्थियों में काम के प्रति संकल्पित होना सीख ले तो निश्चित रूप से सभी विद्यार्थी आदर्श विद्यार्थी बन सकते हैं। इसमें हम शिक्षक गण की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिये। आइए आज हमें संकल्पित हो कि आदर्श शिक्षक बन कर विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए समर्पित होकर काम करेंगे। उक्त अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राम सुमेर पांडे आदर्श सिंह ,श्रीनिवास सिंह, लालबाबू यादव ,अनूप गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, शालिनी यादव, कमलेश सिंह, उमा मिश्रा ,संदीप कुमार मल्ल ,रामायण मणि ,अभिमन्यु सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।