Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बाधित दर्जनों गांव बाढ़ से...

पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बाधित दर्जनों गांव बाढ़ से घिरे

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)11अक्टूबर..

उतरौला तहसील क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव बाढ़ से घिर चुके हैं ।क‌ई गावों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है तो क‌ई मार्गों पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बाधित हो गया है।

राप्ती नदी के तटवर्ती गांव अलीपुर ,बभनपुरवा,बरायल,फत्तेपुर,मोहन जोत,केवटलिया,उपरहुला, पाली पाला,मटयरिया कर्मा,महुवा धनी,निर्भाडीह, परसौना,रूस्तम नगर ,बभनी बुजुर्ग,तिलखी बढ़या,परसौना,नगवानंदौरी ,भरवलिया,हसनगढ़ बौड़िहार समेत दर्जनों गांव पानी से घिर चुके हैं।वहीं पानी के तेज बहाव के कारण उतरौला पचपेड़वा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद है इसी तरह हासिमपारा से महुवाधनी को जाने वाली सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन बाधित है।

संवाददाता बलरामपुर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments