उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)11अक्टूबर..
उतरौला तहसील क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव बाढ़ से घिर चुके हैं ।कई गावों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है तो कई मार्गों पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बाधित हो गया है।
राप्ती नदी के तटवर्ती गांव अलीपुर ,बभनपुरवा,बरायल,फत्तेपुर,मोहन जोत,केवटलिया,उपरहुला, पाली पाला,मटयरिया कर्मा,महुवा धनी,निर्भाडीह, परसौना,रूस्तम नगर ,बभनी बुजुर्ग,तिलखी बढ़या,परसौना,नगवानंदौरी ,भरवलिया,हसनगढ़ बौड़िहार समेत दर्जनों गांव पानी से घिर चुके हैं।वहीं पानी के तेज बहाव के कारण उतरौला पचपेड़वा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद है इसी तरह हासिमपारा से महुवाधनी को जाने वाली सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन बाधित है।
संवाददाता बलरामपुर..
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं