Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएफडीआर टेक्नोलॉजी से बने समरधीरा वाया बागापार व सिंदुरिया सड़क पर नहीं...

एफडीआर टेक्नोलॉजी से बने समरधीरा वाया बागापार व सिंदुरिया सड़क पर नहीं हुआ दर्जनों पुलिया का चौड़ीकरण

डॉ सतीश पाण्डेय व नीरज मिश्र की रिपोर्ट

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग का लिंक रोड रानीपुर समरधीरा बागापार व सिंदुरिया मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) विभाग की ओर से किया जा चुका है। जो रानीपुर समरधीरा बागापार वाया सिंदुरिया मार्ग पर एफडीआर टेक्नोलाजी देखने को मिला। दरअसल गोरखपुर- नौतनवा राजमार्ग का लिंक रोड रानीपुर समरधीरा व सिंदुरिया मार्ग की हालत इतनी खराब थी कि स्थानीय लोग इस मार्ग पर चलना छोड़ दिया था। वजह आये दिन कोई न कोई सड़क में हुए गड्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जा रहें थे। लेकिन इस सड़क के निर्माण होने से लोगो मे उम्मीद की किरण एक बार फिर जाग गयी थी जो रानीपुर समरधीरा बागापार सिंदुरिया सड़क पिच और दोनों पटरी सहित नौ मीटर सड़क का चौड़ीकरण होने से लोगों को काफी राहत मिली है और घनी आबादी वाले जगहों पर दोनो तरफ नाली निर्माण का प्रस्ताव भी है तथा इस मार्ग पर छोटे पुलिया के जगह बड़े पुलिया निर्माण कार्य का प्रस्ताव भी था लेकिन आज तक इस मार्ग पर कार्य नहीं हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग का लिंक रोड रानीपुर समरधीरा बागापार व सिंदुरिया मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) विभाग की ओर से किया जा चुका है। जो रानीपुर समरधीरा बागापार वाया सिंदुरिया मार्ग पर एफडीआर टेक्नोलॉजी देखने को मिला। लेकिन यह सड़क कमीशन खोरी व विभागीय उपेक्षा का शिकार हो गया जिससे पुरे कार्य को सही तरीके से नहीं किया गया। दरअसल ग्यारह किलो मीटर की इस सड़क का निर्माण कार्य की अनुमानित लागत लगभग 126951 लाख रुपए और पांच वर्ष तक सामान्य अनुरक्षण की लागत 101.48 लाख रुपए है जो इस मार्ग की गारंटी वैलिडिटी 25 जून 2028 तक सीमित है। इस सड़क का ठेका मेसर्स पालीवाल ब्रदर्स गगहा मेहंदिया, गोरखपुर के नाम से पैकेज संख्या यूपी 4795 से जारी हुआ था जिसमें चार पुलिया निर्माण कार्य सहित रख-रखाव पर इस वर्ष 8 लाख 7 हजार 9 सौ 47 रुपये खर्च करने है जो हर वर्ष अलग-अलग लागत निर्धारित किया गया है।जिसमें बरसात के बाद घास सफाई/झाड़ी की कटाई कार्य ,रेन कट्स का भराव, मार्ग की पटरी का रखरखाव, डामरीकृत सतह पर पाट होल भराव कार्य, मार्ग के किनारे नालियों की मरम्मत कार्य, पुलिया आदि की रख-रखाव, बोर्ड किमी एवं हेक्टो मीटर सओन का रख-रखाव, पुलिया के पैरापेट की रंगाई पुताई आदि कार्य करना अनिवार्य था लेकिन आज एक भी कार्य नहीं हुआ इस मार्ग पर किसी भी पुलिया का चौड़ीकरण नहीं किया गया निर्माण तो दूर की बात है आज चौड़ीकरण न होने के कारण सिंदुरिया मार्ग पर कशमरिया स्थित बाल्मीकि चौराहे पर पुलिया से दर्जनों घटना हो चुका है वहीं ग्राम पंचायत नदुआ स्थित रेहाव नाला बसन्तपुर राजा स्थित दरहटा नहर में पिकप सहित दर्जनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो चुके हैं। वहीं आगे पेट्रोल पंप के पास स्थित पुलिया पर कई चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल सवार आपस में भीड़ कर घायल हो चुके हैं ।

इसी प्रकार सड़कहियां, जनता जूनियर हाई स्कूल बागापार , बेलवा काजी , बरगदवां राजा ,आराजी जगपुर उर्फ सलामतगढ आदि जगहों पर छोटे पुलिया के कारण हर दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन सम्बंधित विभाग व ठेकेदार पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिससे ग्रामीणों सहित सामाजिक संगठन का गुस्सा फूट पड़ा है इसके लिए समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र, किसान नेता प्रमोद चौधरी, भाकियू भानु जिलाध्यक्ष मनीष यादव,धीरज कन्नौजिया, किसान नेता श्रीकान्त चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ब्रजेश सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सचिन्द्र नाथ द्विवेदी, सहित तमाम लोगों ने जिलाधिकारी से पहल करते हुए सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने व आगे कार्यवाही यदि नहीं हुई तो विशाल मोर्चा खोलने का रणनीति बना लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments