डोर-टू-डोर अभियान से बढ़ी मतदाता जागरूकता

एईआरओ अरविंद नाथ पांडेय कर रहे एलान

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l 323 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर एसआईआर गणना प्रपत्र भरवाने का अभियान तेजी पकड़ चुका है। एईआरओ/नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय अपने सहयोगियों विद्या पांडेय सहित पूरी टीम के साथ लगातार क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर घर-घर एलान कर रहे हैं। टीम लोगों से अपील कर रही है कि वे एसआईआर गणना प्रपत्र भरकर समय से जमा करें, जिससे मतदाता सूची को और अधिक सटीक व अद्यतन बनाया जा सके।
अधिकारियों ने गुरुवार को सूरजकुंड, जाफराबाजार, रसूलपुर, माधोपुर, तकिया, कवलदह, दरिया चक, सूर्य बिहार कॉलोनी, हुमायूपुर, तिवारीपुर, घोषीपुर और अलीनगर सहित कई इलाकों में व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने मोहल्लों में माइक के माध्यम से एलाउस कर बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र मतदाता को अपना एसआईआर गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त कर अवश्य भरना चाहिए। ऐसा करने से मतदाता सूची में सही जानकारी अपडेट होती है और प्रत्येक योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित नहीं होता।
अभियान के दौरान एईआरओ अरविंद नाथ पांडेय ने लोगों को समझाते हुए कहा कि एसआईआर प्रपत्र भरना एक अत्यंत सरल प्रक्रिया है, जिसे पूरा करने में केवल कुछ मिनट लगते हैं, लेकिन इसका प्रभाव पूरे निर्वाचन तंत्र पर पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों को प्रपत्र भरने में दिक्कत होती है, उनके लिए बीएलओ और टीम के सदस्य हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। टीम घर-घर जाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र मतदाता पीछे न रह जाए।
मोहल्लों में एलान करते हुए अधिकारियों ने कहा कि “जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होते हैं। इसलिए सभी लोग अपने घरों से निकलें, एसआईआर गणना प्रपत्र प्राप्त करें, उसे सही-सही भरें और समय से जमा जरूर करें।” टीम लोगों को यह भी बता रही है कि गलत या अधूरी जानकारी से मतदाता सूची प्रभावित होती है, इसलिए हर विवरण ध्यानपूर्वक लिखा जाए।
अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों ने स्वयं आगे बढ़कर एसआईआर फॉर्म प्राप्त किए और भरकर तुरंत बीएलओ को जमा भी किया। घर-घर चल रहे इस जन-जागरूकता अभियान के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार क्षेत्र में अधिकतम मतदाता एसआईआर गणना प्रपत्र भरेंगे, जिससे मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और व्यापक तैयार हो सकेगी।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

बिहार के सरकारी विद्यालयों में शनिवार व गुरुवार को हाफ डे की व्यवस्था पुनर्बहाल करने की मांग तेज

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार ने अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को भेजा विस्तृत ज्ञापन पटना(राष्ट्र…

17 minutes ago

जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष बने विधायक अनिल त्रिपाठी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति…

22 minutes ago

जालंधर की युवती ने मनियर के युवक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, थाने में केस दर्ज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l पंजाब के जालंधर से पहुंची युवती ने मनियर कस्बे के एक युवक…

57 minutes ago

जीडीए की 129वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की…

1 hour ago

एफआरसीटी से बेटी विवाह हेतु रामध्यान कुशवाहा को मिला दो लाख का सहयोग

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत भलुअनी के वार्ड नंबर 10 रामनगर इसरौली के रामध्यान कुशवाहा…

1 hour ago