March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धार्मिक आरोप लगाकर न फसाए,शादी करके हिंदू बनने के लिए तैयार हूं- अर्शी खान

देवरिया /(राष्ट्र की परम्परा)।अर्शी खान ने पत्रकारों से बताया की देवरिया निवासी एक युवक ने उनकी छवि खराब करने के लिए ये अफवाह फलाया है की मैने उनसे मुसलमान बनकर शादी करने के लिए दबाव बनाया है,लेकिन मैं साफ कर दूं की मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं,हिंदू भी मुझे उतने ही प्यारे हैं जितने मुसलमान,अगर मेरी किसी हिंदू से शादी होती है तो मैं हिंदू बनने के लिए तैयार हूं।कृपया मूझपर झूठा धार्मिक विवाद वाले अफवाह पर ध्यान न दें। मै अल्लाह को भी मानती हूं और भगवान भोले नाथ को भी। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर जा कर मुलाकात करने के लिए समय मांगी हूं,उनसे मिलकर अपने मैनेजर से हुए मारपीट के आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए बात करूंगी, मुझे उत्तर प्रदेश सरकार पर भरोसा है ।अभिषेक शर्मा हमेशा मुझसे कहता था की हिम्मत हो तो देवरिया आकार दिखाओ,तो मैं ये कह रही हूं की देवरिया एक बार नहीं हजार बार आऊंगी, देवरिया किसी के बाप की जागीर नहीं है।अब तो देवरिया से और गहरा नाता जुड़ गया है। पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर की आप देवरिया में ही रहने का सोच रहीं है जवाब में अर्शी खान ने बताया क्यों नही,मैं देवरिया में रहना पसंद करूंगी ,क्यों की यहां के लोग बहुत प्यारे है ।