आईजीआरएस और कर-करेत्तर पर डीएम की सख्त समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल से संबंधित मुख्यमंत्री, आयुक्त और जिलाधिकारी संदर्भों सहित तहसील दिवस प्रकरणों एवं अन्य लंबित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने संदर्भों की प्रगति से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और संदर्भों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें, ताकि कोई भी प्रकरण डिफॉल्टर श्रेणी में न पहुंचे। उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता बेहतर होगी तो शिकायतकर्ता का फीडबैक भी संतोषजनक प्राप्त होगा, इसलिए इस बिंदु को प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर प्राप्त होने वाले नए संदर्भों पर तुरंत कार्यवाही शुरू करें और नियमित रूप से अपडेट दर्ज करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग को बेहतर बनाए रखने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति समयबद्ध होनी चाहिए, जिससे समग्र प्रदर्शन में सुधार आए।

बैठक के दौरान कर-करेत्तर की स्थिति की विस्तृत समीक्षा भी की गई। आबकारी, व्यापार कर, परिवहन, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देय, वन विभाग, सिंचाई एवं नलकूप, नगर निकाय, खनन, मंडी समिति, बांट-माप, खाद्य सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संबंधित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष की गई वसूली की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने विभागों को राजस्व वसूली में सुधार लाते हुए निर्धारित समय के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

एसआईआर मुद्दे पर संसद के भीतर जोरदार बहस छिड़ी और आरोप- प्रत्यारोपों का आदान- प्रदान देशभर की सुर्खियाँ बना

गोंदिया - वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियाँ देख रही है कि भारतीय लोकसभा के शीतकालीन सत्र…

7 minutes ago

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 210 बीएलओ व सुपरवाइजरों को डीएम ने सम्मानित किया, बांसडीह प्रथम व सिकंदरपुर द्वितीय स्थान पर रहा

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (SIR-2026) के तहत…

48 minutes ago

फर्जी आइएस बनकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

यूपी बिहार समेत चार राज्यों में जाल फैलाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस…

52 minutes ago

राष्ट्रीय लोक अदालत बलिया 2024: कम खर्च में त्वरित न्याय के लिए जिला न्यायालय की बड़ी पहल

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा…

55 minutes ago

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश—सरकार पर गंभीर आरोप लगाए | पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तारी केस

लखनऊ/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तारी केस एक बार फिर…

2 hours ago

लार भाटपार-रानी मार्ग पर लूट की कोशिश,फायरिंग में बची जान

देवरिया/लार(राष्ट्र की परम्परा) लार भाटपार रानी रामनगर के समीप बुधवार के करीब दिन में दो…

2 hours ago