महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
उन्होंने श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के 03 श्रमिकों को एक्स ग्रैशिया योजना के तहत 02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में ई–श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार–प्रसार करें, ताकि पात्र लोग विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक हो सकें और योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी चक्रधारी ओझा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि