संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य आनलाइन एवं आफलाइन संदर्भों के सापेक्ष प्राप्त, निस्तारित एवं लम्बित शिकायतों एवं प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) जयप्रकाश उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि अधिकारीगण आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अंतिम दौर में निस्तारित करते हैं जिससे संदर्भों के निस्तारण की गुणवत्ता संतुष्टिपरक नहीं होती है, इसलिए सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को गुणवत्तापरक एवं ससमय निस्तारित किए जाने के दृष्टिगत दो श्रेंणी बनाई जाए जिसमें विकास से संबंधित प्रकरणों को मुख्य विकास अधिकारी और राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण की साप्ताहिक समीक्षा अपर जिलाधिकारी द्वारा की जाती रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी को उसके विभाग से संबंधित संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने के कारण एक महीने में तीन बार स्पष्टीकरण जारी होगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आय प्रमाण पत्र से संबंधित प्रार्थना पत्रों का अविलंब निस्तारण करने हेतु सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के जनता दर्शन में प्राप्त जो भी प्रार्थना पत्र आते हैं उसे संबंधित विभागीय अधिकारी आवश्यकतानुसार मुझसे संपर्क कर तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता का पक्ष भी अवश्य सुना जाए और सदंर्भाे के निस्तारण का परिणाम से भी शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच हेतु संबंधित अधिकारी मौके पर जाने से पूर्व शिकायत से सम्बन्धित सभी पक्षों को अवश्य अवगत करावें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में फिसड्डी अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में रचनात्मक सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षाकृत कम वसूली पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें गुणात्मक सुधार लाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, तहसीलदार सदर जनार्दन, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र से लापता हुए 10 वर्षीय बालक अरबाज अली…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लंबे समय से मानकों और तकनीकी अड़चनों में उलझा राष्ट्रीय राजमार्ग-730…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात सामने…