महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ नगर पंचायत चौक सभागार में बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर, सीओ सदर और थाना प्रभारी चौक के साथ बैठक कर बैरिकेडिंग और पार्किंग व्यवस्था का कार्य ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे परिसर और आस–पास सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगवाने व ड्रोन तैनात करने हेतु निर्देशित किया। मेला परिसर और चौक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बीडीओ मिठौरा, डीपीआरओ और ईओ चौक को दो पालियों में पर्याप्त संख्या में सफाई–कर्मियों को तैनात करने हेतु निर्देशित किया। मेला के दौरान पानी टैंकर, मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था का भी निर्देश दिया। संपूर्ण चौक क्षेत्र में एंटी लार्वा के छिड़काव एवं फॉगिंग हेतु भी निर्देशित करते हुए कहा कि मेला परिसर स्वच्छ एवं व्यवस्थित हो इसको सभी सम्बन्धित अधिकारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने सीएमओ को मेला के दौरान परिसर में सभी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही एक एंबुलेंस को 24 घंटे मेला परिसर के निकट तैनात करने हेतु निर्देशित किया। अधीक्षण अभियंता विद्युत को मकर संक्रांति की पूर्व संध्या से अगले दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उपकरणों के विद्युत सुरक्षा जांच को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को सभी झूलों एवं अन्य उपकरणों की जांच कर प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए कहा।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी चौक को मेला परिसर में आने वाले मार्गों पर पार्किंग और एंट्री प्वाइंट को बनाने हेतु अपनी आख्या ससमय एसडीएम सदर को प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चौक क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाने का भी निर्देश दिया, ताकि संदिग्धों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, बीडीओ मिठौरा राहुल सागर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…