
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 121 ( ग ) के अन्तर्गत आस-पड़ोस के गैर-सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ‘अलाभित समूह’ और ‘दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाईन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें उक्त प्रक्रिया को ऑनलाइन वेबसाइट https://rte25.upsdc.gov.in पर दिनांक 01 अगस्त से 10 अगस्त, 2023 के मध्य आवेदन किया जायेगा।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि समस्त सीडीपीओ अपने आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के साथ मिलकर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में कक्षा -1 / पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु ऐसे बच्चों को चिन्हित करेगे तथा उनका विवरण आनलाइन आवेदन कराने हेतु सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से https://rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर फीड करायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत की जायेगी तथा इसकी प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी के स्तर पर प्रत्येक दिवस की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन आवेदन के संदर्भ में किसी भी जानकारी हेतु जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की जायेगी। प्रचार प्रसार हेतु जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर बैनर व पोस्टर के साथ कर्मचारी लगाये जायेगे जो निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 121 ) (ग) के अन्तर्गत आस-पड़ोस के गैर-सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अलाभित समूह और ‘दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा – 1 / पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु प्रक्रिया को समझायेगे। जिलाधिकारी ने उक्त प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने हेतु कड़ाई के अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री व सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित