July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने अधिकारियों की टीम गठित कर गौशालाओं की कराई जांच

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा) । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद में गौशालाओं की स्थिति जानने और गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर गोशालाओं की जाँच करायी गयी।
जनपद में संचालित गौ आश्रय स्थलों,बृहद गो संरक्षण केंद्र,कान्हा हाउस,कांजी हाउस का स्थलीय निरीक्षण 20 अधिकारियों की टीम गठित कर किया गया। इनमें उपायुक्त श्रम रोजगार, एआर कोऑपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर,नौतनवां,निचलौल आदि शामिल रहे। अधिकारियों द्वारा गो आश्रय केंद्रों पर पशुओं की गणना करने के साथ-साथ केंद्रों पर भूसा, दाना, हरा चारा आदि की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं की जाँच की गई। इसके अलावा गोसेवकों की संख्या, उनकी उपस्थिति व मानदेय आदि के विषय मे भी जांच कर आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई गयी।
जिलाधिकारी ने कहा है कि शासन की मंशा है कि गोवंशीय पशुओं का बेहतर संरक्षण व संवर्द्धन हो और किसानों को भी किसी प्रकार की समस्या न हो। शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त आख्या के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। गो आश्रय केंद्रों में जो कमियां मिलेंगी, उनको दूर किया जाएगा और गो वंशीय पशुओं के बेहतर संरक्षण व संवर्द्धन को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाँच में जो लोग कार्य मे शिथिलता के दोषी पाए जाएंगे, उनकी जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही भी की जाएगी।