डीएम के इस कदम की चाहुँओर मुक्तकंठ प्रशंसा
मिर्जापुर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में हेर-फेर कर गरीबों की जमीन हड़पने वालों पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, आईएएस ने कठोर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों सहित भूमाफियाओं पर मंगलवार को की। उन्होंने ने चार अलग-अलग मामले में चार थानों में दो तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, दो लेखपाल और एक पेशकार सहित 14 लोगों पर जमीन हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर उर्फ रसूलपुर के रहने वाले शशांक शेखर गिरी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि लेखपाल अपना प्रभाव दिखाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भगवन्ती देवी पत्नी स्व० बैजनाथ के स्थान पर विपक्षी ने वरासत करा लिया है। भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस शिकायत की जांच उपजिलाधिकारी सदर ने किया, तो शिकायत सही पायी गयी।
जिस पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो, नायब तहसीलदार व संबंधित भू माफियाओं के खिलाफ थाना विन्ध्याचल में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि किस तरह गरीबों की जमीन हड़पने के लिए भू माफिया कुचक्र रचते हैं और उसमें हमारे कुछ सरकारी कर्मचारी भी महज कुछ लालच के चलते उनका साथ देते हैं। उन्होंने भू-माफिया और उनके साथ देने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मिर्जापुर जनपद में कोई भी इस तरह का कार्य कर रहा है, तो उसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का कार्य जिला प्रशासन करेगा।
भू-माफिया और उनके सहयोगी सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज होने से विभाग के साथ-साथ भूमाफियाओं में भी हड़कंप मच गया है। सभी डीएम के इस कदम की मुक्तकंठ प्रशंसा कर रहे हैंl
इन सरकारी कर्मचारियों दर्ज हुआ मुकदमा
मिर्ज़ापुर के सदर तहसील के नायाब तहसीलदार लालचंद राम, पेशकार रमाशंकर, लेखपाल अरुण कुमार सहित कुल 14 लोगो पर विंध्याचल थाने मुकदमा दर्ज हुआ है। वही राजाराम तत्कालीन तहसीलदार सदर(सेवानिवृत्त), विनोद कुमार सिंह तत्कालीन तहसीलदार सदर(सेवानिवृत्त), सूर्यबली मौर्या तत्कालीन ग्राम प्रधान भिस्कुरी समेत कुल 6 लोगों के विरुद्ध देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…
जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…
पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…
पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…