Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडी एम ने किया सीएमओ कार्यालय एवं अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक...

डी एम ने किया सीएमओ कार्यालय एवं अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण

चिकित्सालयों में डॉक्टरों की उपस्थिति एवं दवाइयों की उपलब्धता करें सुनिश्चित -जिलाधिकारी

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा प्रातः 10:00 बजे सीएमओ कार्यालय एवं कार्यालय अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल बॉर्डर,कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का औचक निरीक्षण किया गया।सीमओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी व अपर सीएमओ उपस्थित मिले। सीएमओ कार्यालय परिसर में झाड़ियो की सफाई,परिसर में खड़ी निष्प्रयोज गाड़ियों को नीलामी,कार्यालय का रंग-रोगन, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीएमओ कार्यालय में आशा बहुओं की ट्रेनिंग चल रही थी,उन्होंने बेहतर ट्रेनिंग प्रदान किए जाने तथा ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न कार्यों के लिए सैनिटाइज किए जाने का निर्देश दिया। ऐसी आशाए जो की मानदेय प्राप्त करते हुए भी प्राइवेट अस्पताल में कार्य कर रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही करे।जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की तैनाती एवं समय से उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता का निर्देश दिया । उन्होंने कहा की दूर-दराज के इलाकों के आमजनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल बॉर्डर एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल बॉर्डर एवं अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अनुपस्थित मिले। कार्यालय भवन जर्जर अवस्था में पाया गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया।उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्यालय में बैठने एवं शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्मित सड़क जो 05 वर्ष से ज्यादा समय की हो गई है एवं उन पर मेंटेनेंस का कार्य हो रहा है, ऐसी सड़को का गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments