डीएम व एसपी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ द्वारा रोहिन बैराज के प्रस्तावित उद्घाटन के संदर्भ में आज नौतनवा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों के साथ किया गया।
जिलाधिकारी ने सभा स्थल, पार्किंग, हेलीपैड, बैराज आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा–निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास/लोकार्पण हेतु चिन्हित परियोजनाओं के शिलापट्ट ससमय तैयार करने का निर्देश दिया। सभास्थल और हेलीपैड के बीच न्यूनतम 60 मी. की दूरी सुनिश्चित करते हुए सभास्थल का समतलीकरण करते हुए सभास्थल और हेलीपैड को जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही स्विस कॉटेज, सेफ हाउस व अस्थाई अस्पताल को भी ससमय और उपयुक्त स्थल चिन्हित करते हुए तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने सभा में आने वाले लोगों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था करने और उनके लिए पानी का टैंकर व मोबाइल टॉयलेट भी लगवाने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल पर गर्मी के दृष्टिगत आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल कैंप लगाने के लिए भी कहा।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और एसएसबी को आस–पास के सभी सराय, होटल व ढाबों आदि का सत्यापन सुनिश्चित करवाने के लिए कहा। उन्होंने बॉर्डर एरिया सहित आस–पास के क्षेत्रों में गश्त को बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का भी निर्देश दिया।कार्यक्रम के दिन रूट डायवर्जन करने और सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग के संदर्भ में आवश्यक निर्देश पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों को दिया। उन्होंने 100 बसों सहित छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री द्वारा 05 अप्रैल 2025 को रोहिन बैराज का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसी अवसर पर उनके द्वारा 250–300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा। बैराज के उदघाटन के उपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण- पत्र आदि का वितरण किया जाएगा। इस दौरान उनके द्वारा सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, विधायक नौतनवां सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और आमजन भी शामिल होंगें।

rkpnews@desk

Recent Posts

🌟 दैनिक राशिफल 15 सितम्बर 2025 🌟

✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…

38 minutes ago

लखीमपुर खीरी में किशोर का शव मिलने से तनाव, गाँव में भारी पुलिस बल तैनात

लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…

1 hour ago

प्रदेश में लम्पी रोग पर सख़्ती, कृषि मंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…

2 hours ago

भीषण सड़क हादसे मे दो की मौत एक घायल लोगों में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…

3 hours ago

रेल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा को लागू करे सरकार

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…

3 hours ago

“पानी से नहीं, नीतियों से हारी ज़िंदगी”

बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…

3 hours ago