Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम व एसपी ने किया मूर्ति विसर्जन घाट का निरीक्षण

डीएम व एसपी ने किया मूर्ति विसर्जन घाट का निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पटनवा पुल एवं हेतिमपुर घाट का निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि सर्वाधिक मूर्तियां पटनवा पुल पर प्रवाहित होती हैं। ऐसे में यहां विशेष एहतियात बरता जाए। वाहनों के आवागमन का रूट चार्ट निर्धारित रहे। इसके अतिरिक्त मूर्ति विसर्जन वाले स्थान पर बैरिकेडिंग भी की जाए जिससे कि लोगों को किसी प्रकार के नुकसान न हो। मूर्ति विसर्जन करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि लोग लाउडस्पीकर से अत्यधिक ध्वनि न करें। उन्होंने पिछले वर्ष हुए विसर्जन कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विसर्जन स्थलों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। साथ ही गोताखोर, नाव, लाइट एवं जनरेटर के संबन्ध में भी डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सुविधाजनक ढंग से संपादित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन स्थलों पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती रहेगी। इस दौरान एसडीएम, सीओ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments