Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedडीएम व एसपी ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रे के साथ की बैठक

डीएम व एसपी ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रे के साथ की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर अधिकारियों से उनको आवंटित सेक्टर में बने बूथों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बिंदूवार बूथों की भौतिक स्थिति, अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं, बूथ के पूर्व चुनावी इतिहास आदि की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ पुनः स्थलीय निरीक्षण कर लें और निरीक्षण आख्या से संबंधित एआरओ को अवगत कराएं। उन्होंने ने सभी एआरओ को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने ईओ, डीपीआरओ को सभी बूथों पर वॉल लेखन करवाने का भी निर्देश दिया। सभी जोनल मजिस्ट्रेट को भी बूथों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सेक्टर अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान संदिग्ध और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने और उनकी सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने नेटवर्क शैडो बूथों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेक्टर अधिकारियों को कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील बिंदुओं को अनिवार्य तौर पर पर दर्ज करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सभी एसडीएम, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments