सेवाओं की गुणवत्ता और पीड़िताओं की सुरक्षा पर दिया विशेष जोर
महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)। महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और सहायता एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग सक्रिय दिखा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने महराजगंज स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं — मेडिकल सुविधा, कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श तथा अस्थायी आवास आदि की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण संस्थान है। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पीड़िता को सहायता के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े। प्रत्येक पीड़ित महिला को त्वरित राहत, परामर्श और सुरक्षा का अनुभव कराना ही इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने विशेष रूप से मेडिकल और काउंसलिंग व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न केवल तत्काल इलाज मिले बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र को सक्रिय रहना चाहिए।
वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस और वन स्टॉप सेंटर के बीच बेहतर समन्वय पर बल देते हुए कहा कि कई बार पीड़ित महिलाएं कानूनी प्रक्रिया से घबराती हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करना चाहिए ताकि कोई भी पीड़िता असहज महसूस न करे। उन्होंने कहा कि केंद्र और पुलिस विभाग के बीच बेहतर तालमेल से मामलों का त्वरित निस्तारण संभव होगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों, रजिस्टरों, रिकॉर्ड फाइलों तथा स्टाफ की उपस्थिति का भी बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं नियमित रूप से अपडेट रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है, इसलिए इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के अंत में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र को और अधिक संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि महराजगंज जनपद की महिलाएं आत्मविश्वास के साथ न्याय की राह पर आगे बढ़ सकें।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक, परामर्शदाता, पुलिस अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे पढ़ें –समाचार का असर: बागापार फीडर पर झुके बिजली पोल को विभाग ने दुरुस्त कराया, ग्रामीणों ने जताया आभार
इसे पढ़ें –डीडीयूजीयू ने वियतनाम की दो विश्वविद्यालयों के साथ किया एमओयू
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…
खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…
पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…
सेना ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देख दी जवाबी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन जारी | बीएसएफ…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के ईमेल सिस्टम में…