मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशनो का किया निरिक्षण

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने आगामी माघ मेला- 2026 के परिप्रेक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन के साथ झूसी एवं प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।महाप्रबंधक उदय बोरवणकर झूसी रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झूसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा-प्लेटफार्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, प्रतीक्षालय, यात्री आश्रय स्थल, वाटर बूथ, खान-पान स्टाल, यूटीएस एवं पी.आर.एस. टिकट काउंटरों, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, निकास एवं प्रवेश मार्ग, परिचालनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने झूसी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में महाकुम्भ मेले के दौरान निर्मित यात्री आश्रय केन्द्रों एवं उनके प्रसाधन, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर आदि को माघ मेला के दौरान यात्रियों के लिए चालू करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने हेतु यात्री आश्रय केन्द्रों, प्रवेश एवं निकास मार्गो एवं टिकट काउंटरों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों से निगरानी कराने का निर्देश दिया, इसके साथ ही माघ मेला के दौरान यात्रियों की संख्या में अनुमानित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने एवं भीड़ प्रबंधन के व्यापक इंतजाम करने का निर्देश दिया। बोरवणकर ने स्टेशन पर तैनात वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ माघ मेला के दौरान मेला विशेष गाड़ियों के संचालन एवं भीड़ प्रबंधन पर परिचर्चा कर समुचित कार्य योजना तैयार करने एवं उन सभी का अनुपालन करने का निर्देश दिया।इसके पश्चात महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर माघ मेला-2026 के परिप्रेक्ष्य में स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, मेला यात्रियों की सुख सुविधा, दैनिक यात्रियों हेतु निर्बाध आवागमन तथा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए किये जा रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के समय निर्मित की गई व्यवस्थाओं को माघ मेला के दौरान पुनः चालू कर उपयोग करने का निर्देश दिया।अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक बोरवणकर ने प्रयागराज रामबाग स्थित गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया और गार्ड/लोको पायलटों को मिलने वाली सुख सुविधाओं का अवलोकन किया तथा भोजन की गुणवत्ता परखी। उन्होंने प्रयागराज रामबाग स्टेशन की आवासीय रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया तथा कालोनी के रख-रखाव, ग्रीन बेल्ट विकसित करने एवं साफ-सफाई के विषय में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/तृतीय आयुष कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) धर्मेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

दही-चूड़ा की थाली पर सियासत: विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में रिश्तों की नई राजनीति

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मकर संक्रांति…

5 minutes ago

मंझा की बिक्री जोरों पर

सिकन्दरपुर/ बलिया(राष्ट्र की परम्परा)मकर संक्रांति पर प्रतिबंध के बावजूद मंझा की बिक्री जोरों परमकर संक्रांति…

12 minutes ago

बिहार में शिक्षकों की छुट्टी पर सख्ती, अब वॉट्सऐप मैसेज नहीं चलेगा

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।बिहार में शिक्षा विभाग ने कार्यसंस्कृति को मजबूत करने के लिए…

17 minutes ago

अंश-अंशिका केस: मिर्जापुर मानव तस्करी गिरोह पर शिकंजा

रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश…

24 minutes ago

क्रेन की टक्कर से पलटी बस, बड़ा हादसा टला

गोरखपुर-देवरिया बस हादसा: क्रेन की टक्कर से बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल महराजगंज/देवरिया (राष्ट्र की…

1 hour ago

मायावती का ब्राह्मण कार्ड: 70वें जन्मदिन पर विपक्ष पर हमला, गठबंधन पर साफ किया बीएसपी का स्टैंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख…

2 hours ago