Categories: Uncategorized

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

  • स्पष्ट वैचारिकी, कार्य पद्धति, और समाज क्षेत्र से उठने वाले प्रश्नों का निरंतर उत्तर देने के नाते विद्यार्थी परिषद निरंतर आगे बढ़ रहा है – डॉ राकेश

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देवरिया द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सरस्वती माध्यमिक विद्या मंदिर, देवरिया में सोमवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह अभ्यास वर्ग संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा, जो छह सत्रों में आयोजित किया गया।

इस अभ्यास वर्ग में गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह विशेष रूप से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “समाज जीवन में जब हम किसी कठिनाई से गुजर रहे होते हैं और भटकाव जैसी स्थिति आती है उस समय विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति एवं इसकी सैद्धांतिक भूमिका हमारा मार्गदर्शन करती है।” अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है। छात्रों को केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र की उन्नति के लिए शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। देवरिया जैसे जनपदों में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि विद्यार्थी जागरूक होंगे, तो हर गाँव, हर कस्बा, हर ज़िला विकसित हो सकता है।”

इसके अतिरिक्त संघ शताब्दी वर्ष एवं पंच परिवर्तन पर कार्य के विषय पर कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवरिया के विभाग प्रचारक दीपक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “पंच परिवर्तन के माध्यम से व्यक्ति के भी गुणों का विकास संभव है।”
कार्य पद्धति का सत्र विभाग संगठन मंत्री प्रशांत मणि द्वारा लिया गया। “छात्र केवल भविष्य नहीं, वर्तमान के भी राष्ट्र निर्माता हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता जिस प्रकार समाज, राष्ट्र और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है।”

आज का छात्र यदि राष्ट्र और संस्कृति के प्रति जागरूक होगा, तभी भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर हो सकता है। विद्यार्थी परिषद का कार्य केवल चुनावों या आंदोलन तक सीमित नहीं, बल्कि यह वैचारिक निर्माण और चरित्र निर्माण का कार्य है।

चौथा सत्र प्रवास बैठक एवं आयाम कार्य गतिविधि का था जिसमें देवरिया विभाग के विभाग सह प्रमुख डॉ राघवेंद्र पांडे द्वारा उद्बोधन किया गया।
पांचवा सत्र सदस्यता का रहा जिसे देवरिया जिले के संयोजक अमित मणि त्रिपाठी द्वारा संपन्न किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विनय सिंह एवं वर्तिका मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा
अंत में जिला संगठन मंत्री सात्विक श्रीवास्तव में ने कार्यक्रम के समारोप का विषय रखा।
इस अवसर पर शशि शेखर मिश्रा, नीरजा सिंह, शैलेंद्र सिंह, रानी दुर्गावती, डॉ मंतोष मौर्य, डॉ अभिषेक तिवारी श्याम मणि, आशुतोष मालवीय, क्षेमेंद्र मल्ल, शिखर बरनवाल, दीपक यादव,
आदि देव एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

7 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

8 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

9 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

9 hours ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

9 hours ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

9 hours ago