July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिया कि सम्बंधित विभाग जनपद में चिन्हित 10 ब्लैक स्पाटस को 10 दिनों के अन्दर सुरक्षात्मक कार्यवाही करे। उन्होंने निर्देश दिया कि, प्रत्येक विद्यालयो में विद्यालय वाहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाये। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलो की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, जनपद में दोपहिया वाहनो के साईलेन्सरों में बदलाव करके तेज आवाज करने वाले वाहनो पर कार्यवाही किया जाये।उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिया, कि जनपद में पार्किंग स्थलो के साथ साथ बसों के लिये स्टैण्ड एवं विराम स्थल के लिये स्थान, चिन्हित किया जाये और लोगों की सहुलियत के लिए जनपद में विभिन्न स्थानों पर बस स्टैण्ड भी बनाया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रबन्धन को जागरूक किया जाये कि बिना फिटनेश वाले वाहनों से बच्चों को न लाया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी नगर विनीत सिंह सहित सम्बंधित विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।