सांसद ने दिया आर.रो. मशीन व स्काउट भवन दिलाने का भरोसा
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की तीन दिवसीय 22वीं जनपद रैली का समापन संत कबीर नगर के लोकप्रिय सांसद इं. प्रवीण निषाद के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक परमेश्वर जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री नागेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा ध्वज शिष्टाचार, गेट टावर व झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंतिम दिन जिले के विभिन्न कोने से आए हुए प्रधानाचार्य, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, स्काउट गाइड तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने सांसद श्री निषाद से आग्रह किया कि स्काउट गाइड संस्था के लिए अपने प्रयास से डीएम महोदय द्वारा स्काउट भवन के नाम पर जमीन आवंटित कराने का कष्ट करें। जिससे स्काउट भवन का निर्माण हो सके तथा हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के 5 हजार छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल सुविधा के लिए एक आरो मशीन की व्यवस्था करने की कृपा करें।
मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण निषाद ने आश्वासन दिया कि माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर जमीन अवश्य दिलाऊंगा तथा हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज को अपनी निधि से आरो आज ही दे रहा हूं।
आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह को जिला स्काउट गाइड संस्था की तरफ से जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जिला आयुक्त गाइड निशा यादव, जिला आयुक्त स्काउट डॉ राकेश सिंह तथा कोषाध्यक्ष ध्रुव चंद पाठक ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सुरेश कुमार तिवारी, राज देव तिवारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमरेश बहादुर सिंह, जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार, अनिल, स्काउटर प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त स्काउट अभिषेक कुमार सिंह ने वितरित किया।
इस अवसर पर रैली संचालक रमेश कुमार यादव ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों की घोषणा किया तथा स्काउटर प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त स्काउट अभिषेक कुमार सिंह, मुकेश कुमार तथा रविंद्र कुमार ने पुरस्कार वितरण करने में सहयोग दिया। रैली में कब की, एक बुलबुल की दो, बेसिक स्काउट गाइड की दो, माध्यमिक स्काउट की 14, माध्यमिक गाइड की 16l इस तरह से मिलाकर कुल 37 टीमें प्रतिभाग की। प्रतिभागी छात्रों की संख्या 305 कुल प्रतिभागी गाईड की संख्या 375 मिलाकर कुल प्रतिभागियों की संख्या 680 तथा स्काउट गाइड रोवर और रेंजर को मिलाकर कुल 800 लोगों ने 3 दिन तक हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में प्रतिभाग किया।
इस रैली के विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में राष्ट्रपति रोवर रामकेश चौधरी, अमरेंद्र बहादुर सिंह एवं विकास कुमार, नितिन कुमार , नसरीन खातून, बबीता, मानसी एवं राजिया खातून ने अथक प्रयास कर निर्णयन में सहयोग किया।
तीन दिवसीय रैली के टेक्निकल टीम में जामवंत यादव, रामनाथ यादव ने स्काउट गाइड संस्था संतकबीरनगर की तरफ से सहयोग किया। इस अवसर पर अरुण कुमार ओझा, डॉ राकेश सिंह, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार पटेल प्रधानाचार्य, शेषमणि, राकेश चौधरी, माला तिवारी उषा चौधरी, कन्हैयालाल जौनपुरिया, अक्षयबर यादव, वर्षा चौहान, प्रशांत त्रिपाठी, मंगल पांडे, राजवीर सिंह, सोनू चौरसिया, आनंद प्रकाश, वेद प्रकाश, राम अवतार, उमेश चंद, चंद्रभान, कृष्ण गोपाल मिश्रा, रामअचल, राजेश वर्मा, रामकुमार, विजयलक्ष्मी, सत्यवती, अर्चना, शमीमा खातून, रंजना, रेनू, गीता अनीता यादव, अजय कुमार, रीना प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे। रैली के समापन अवसर पर सभी टीम इंचार्ज स्काउटर और गाइडर एवं रोवर रेंजर को आयोजित विद्यालय के प्रधानाचार्य ने साल भेंट कर स्वागत किया। स्काउट की टीम में नगर माध्यमिक, जूनियर में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज की टीम को 110 में 75 अंक मिले, सीनियर में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज को 67 अंक मिले। तहसील माध्यमिक जूनियर में राम नरेश चौधरी कृषक इंटर कॉलेज रामपुर सरकारी और राजकीय इंटर कॉलेज बनौली को 60 अंक प्राप्त हुए। तहसील माध्यमिक सीनियर में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज टुंगपार को 69 अंक प्राप्त हुए। बुलबुल टीम में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया मॉडर्न प्राथमिक विद्यालय पारासीर को 60, प्राथमिक विद्यालय भैंसमथान को 63, तहसील माध्यमिक जूनियर गाइड में राम नरेश चौधरी कृषक इंटर कॉलेज रामपुर सरकारी को 62 एवं आदर्श कृषक इंटर कॉलेज सिहटकर को 61 अंक प्राप्त हुए। तहसील माध्यमिक सीनियर गाइड में डी.ए.वी. इंटर कॉलेज मेहदावल को 63, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज को 60 अंक प्राप्त हुए। नगर माध्यमिक जूनियर गाईड में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद को 69 अंक प्राप्त हुए हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद को 62 अंक प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर माध्यमिक सीनियर गाइड में राजकीय इंटर कॉलेज को 69, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज को 59 अंक प्राप्त हुए।
हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज ने ओवराल सबसे अधिक अंक प्राप्त किया इसलिए चैंपियनशिप शील्ड आयोजक विद्यालय हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज को प्राप्त हुआl मुख्य अतिथि प्रवीण निषाद द्वारा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की आजीवन सदस्य प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान को प्रदान किया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामकुमार सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा प्रतिभागियों के प्रति आशीर्वचन प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
ग्रामवासियों को वितरित किया खाद्यान्न कीट पीड़ित परिवारों से भेंट कर बंधाया ढ़ाढस बहराइच (राष्ट्र…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख उत्तर प्रदेश के आदेश के…
शाहजहांपुर ( राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर किसानों को अनुदानित गेहूं…
संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त, 05 का मौके पर निस्तारण बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )देश में मसाले की बढ़ती मांग एवं देश से निर्यात…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस…