जिलाधिकारी के तेवर सख्त चकबंदी लेखपाल के निलंबन सहित खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

जबकि एमडीएम खाते के अतिरिक्त पैसा निकासी पर प्रधानाध्यापक पर एफआईआर दर्ज कराने के दीए निर्देश

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी देवरिया की अध्यक्षता में भाटपार रानी तहसील प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*किया गया
जहां जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने जन समस्याओं को सुन कर निस्तारण किया। देवरिया जिले के आम जनता एवं निरीह जन/गरीब लोगों में देवरिया जिले में अपने तैनाती के उपरांत बहुत ही कम समय में भाटपार रानी तहसील पहुंचने पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की प्रथम तहसील दिवस के जनता की फरियाद निस्तारण की जो उम्मीद जगी थी जिले एवं भाटपार रानी तहसील के इतिहास में वह भीड़ किसी अधिकारी के जनता दरबार में देखने को नहीं मिली थी। वहीं जनता के उन्हीं अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने में निरंतर अपने तेज तर्रार कार्यशैली से खुद के पारदर्शी कार्यों में तल्लीन जिलाधिकारी देवरिया की अध्यक्षता में शनिवार 19 अक्टूबर 024 को भाटपार रानी तहसील प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जो जिलाधिकारी के सख्त तेवर के आगे टालमटोल करने वाले किसी अधिकारी कर्मचारी की एक न चली वहीं जन सुनवाई के दौरान ही उन्होंने जन समस्याओं के निस्तारण में कोताही पर एक चकबंदी लेखपाल को निलंबित,जबकि खंड विकास अधिकारी भाटपार रानी को प्रतिकूल प्रविष्टि सहित एक प्रधानाध्यपक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आम लोगों को अकारण न दौड़ाया जाए। यदि इसमें कोई कोताही मिलेगी तो सम्बंधित जिम्मेदार के उत्तरदायित्व तय कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं ग्राम मधउर निवासी बृजनन्दन पुत्र रामप्रीत ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने चकबंदी लेखपाल अमरनाथ गुप्ता से कई बार नियमानुसार इंतखाप की दरखास्त दी किंतु फिर भी नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने चकबंदी विभाग के सीओ से शिकायत की, जिसपर उन्होंने लेखपाल को तत्काल इंतखाप देने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद भी लेखपाल ने तीन बार दौड़ाए और बाद में अहस्ताक्षरित इंतखाप दिया। किन्तु जब लेखपाल से हस्ताक्षरित इंतखाप की मांग की गई वे टालमटोल करने लग गए। बृज नन्दन ने जिलाधिकारी देवरिया से हस्ताक्षरित इंतखाप दिलाने की गुहार लगाई थी। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने अत्यंत ही गंभीरता से लिया। तुरंत प्रकरण की जांच कराई गई। प्रथमदृष्टया आरोप सही पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय करते हुए चकबंदी लेखपाल अमरनाथ गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही बृज नन्दन को हस्ताक्षरित इंतखाप भी उपलब्ध करा दिया गया।
जबकि प्राथमिक विद्यालय पिपरा दक्षिण पट्टी के प्रधानाध्यापक रामेंद्र कुमार गौतम द्वारा ग्राम प्रधान से धोखे से हस्ताक्षर कराकर मध्याह्न भोजन निधि से एक लाख रुपए अतिरिक्त धन का आहरण कर लिया गया। ग्राम प्रधान के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई, जिस क्रम में जिलाधिकारी ने बीएसए को संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कारवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
वहीं ग्राम करौदा निवासी संतोष कुमार सिंह ने चक मार्ग पर अतिक्रमण से जुड़े प्रकरण के संबन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। प्रकरण के निस्तारण के संबन्ध में जिलाधिकारी ने बीडीओ भाटपार रानी को पूर्व में भी निर्देशित किया था। किंतु, बीडीओ द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई न कर पाने तथा इसके संबन्ध में उच्चाधिकारियों को सूचित न करने पर गहरी नाराजगी जताई साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भाटपार रानी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।कृति शाही पुत्री विनय कुमार शाही ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि पात्र गृहस्थी राशनकार्ड के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है, जो अभी तक नहीं मिला है। डीएम ने डीएसओ को प्रकरण जांचने के लिए कहा, जिसके कुछ मिनट बाद ही पात्र गृहस्थी राशनकार्ड की प्रिंट निकालकर डीएम ने उसे भी उन्हें सौंप दिया।
कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारी, सम्बंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीड़ितों को न्याय मिले। पुलिस अधिकारीगण प्रत्येक प्रकरण में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
आज संपूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 124 प्रकरण,जिसमें 10 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किए गए। जबकि शेष प्रकरणों को 7 कार्य दिवस के भीतर गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। वहीं कुल आए प्रकरणों में राजस्व विभाग के 88, पुलिस के 11, विकास विभाग से 8, शिक्षा विभाग से 2, स्वास्थ्य विभाग से 2 एवं अन्य विभागों से 13 प्रकरण शामिल है।
इस दौरान उपस्थित अधिकारी में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम भाटपार रानी रत्नेश तिवारी, सीओ शिव प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, पी डी डीआरडीए अनिल कुमार, डीएसओ संजय पांडेय, नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह बीडीओ भटनी परशुराम राम,बीडीओ राजीव गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया

दुष्कर्मी को पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार संत कबीर…

1 hour ago

कर्तव्य निभाते समय बुझा पुलिसकर्मी का जीवन, धानी चौकी में मातम

ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की आकस्मिक मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर महराजगंज…

1 hour ago

मिलावट से जनस्वास्थ्य पर खतरा, संगठित अपराध की ओर इशारा

मिलावटी दूध,पनीर और दुग्ध उत्पादों पर बढ़ता संकट-भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती…

2 hours ago

जब राम ने पाया अपना परम सेवक

🔱 शास्त्रोक्त पौराणिक कथा “जब धर्म ने पाया अपना दूत: श्रीराम–हनुमान प्रथम साक्षात्कार और भक्ति…

2 hours ago

देश निर्माण में नेताओं और कलाकारों की भूमिका

इतिहास के पन्नों में अमर 23 दिसंबर: देश-दुनिया को दिशा देने वाले महान व्यक्तित्वों को…

2 hours ago

23 दिसंबर: वो जन्मदिन जिन्होंने भारत के इतिहास को दिशा दी – स्मृतियों में जीवित महान व्यक्तित्व

चौधरी चरण सिंह (1902) – किसानों की आवाज़ बने भारत के पाँचवें प्रधानमंत्रीचौधरी चरण सिंह…

3 hours ago