बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, जबकि जिलाधिकारी ने भी पेंशनरों का शॉल एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशील समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पेंशनरों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए।
समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
पेंशनर दिवस के दौरान दो पेंशनरों ने अपनी-अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने दोनों मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी पेंशनर दिवस की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके।
ये भी पढ़ें – रूह कंपा देने वाली वारदात, किरायेदार दंपती ने मकान मालकिन की हत्या कर बेड में छिपाया शव
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि पेंशन मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया गया और प्रशासन की ओर से सकारात्मक एवं भरोसेमंद आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी आनंद दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें – विषम सेमेस्टर परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य…
23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…
अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…
दहेज उत्पीड़न व यौन शोषण का मामला उजागर गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल…
128 शिकायतें प्राप्त 20 का मौके पर निस्तारण गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)सदर तहसील सभागार में शनिवार…