Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने किया ग्राम खखुआ में फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया ग्राम खखुआ में फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने उत्पादन व उत्पादकता की जांच हेतु तहसील बस्ती सदर, ग्राम खखुआ मे फसल धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर धान की कटाई के कार्य को देखा और आवश्यक बिंदुओं में कृषक राम कुमार से बातचीत कर जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने खेत संख्या-32 में क्रॉप कटिंग निरीक्षण में पाया कि क्षेत्रफल 43.33 वर्ग मी. में धान फसल का वजन 9.085 किलोग्राम औसत प्रति हेक्टेयर 23.1 कुन्टल/हेक्टेयर है, जिसमें फसल का उत्पादन औसत क्षमता से कम हैं।
इस अवसर पर एसडीएम गुलाब चन्द्र, तहसीलदार विनय प्रभाकर, नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, घनश्याम शुक्ला, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी, कानूनगो अजय सिंह, लेखपाल प्रियंका पाण्डेय, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments