विकास खंड पर बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए माइक्रो प्लान करें तैयार – जिलाधिकारी
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विकासखंड हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा। अधिकांश कर्मचारी उपस्थित पाए गए, कुछ कर्मचारियों की 2 ब्लॉकों में संबद्धता पाई गई। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि ऐसे कर्मचारी जिनकी 2 ब्लॉकों में संबद्धता है उनका रोस्टर बनाया जाए एवं रोस्टर के अनुसार कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने पिछले वित्तीय वर्षों के सभी आवासों को पूर्ण किए जाने एवं लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को समय से आवास की किस्त प्रदान किया जाए, लाभार्थियों को बेवजह विकासखंड के चक्कर लगाने ना पड़े। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार से बिचौलियों एवं दलालों का कोई रोल ना हो। बिचौलियों एवं दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण एवं मानकनुरूप कार्य कराए जाने का निर्देश दिया।
एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा की एवं महिला स्वयं सहायता समूह तिरंगा न्यूट्रिशन इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित विकासखंड परिसर में स्थित टीएचआर प्लांट का गहनता से निरीक्षण किया। पीएचआर प्लांट में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा पिछले वर्ष पुष्टाहार का काफी अच्छा उत्पादन किया गया। बताया गया कि वोल्टेज की समस्या से पुष्टाहार के उत्पादन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एवं उत्पादन में कमी आई है। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से दिए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि पुष्टाहार के अच्छे उत्पादन से गर्भवती महिलाओं को समय से पुष्टाहार दिया जाना संभव होगा एवं स्वयं सहायता समूह की इनकम में वृद्धि से महिलाएं सशक्त होंगी एवं अन्य महिलाएं प्रेरित होंगी।
जिलाधिकारी ने विकासखंड द्वारा संचालित ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि विकासखंड में अधिकारी समय से कार्यालय में बैठे एवं जन समस्याओं का समय बद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें।
उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा बनाए गए पंचायत भवनों का सुचारू रूप से संचालन किए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में पंचायत सहायक जरूर बैठे तथा पंचायत भवन से ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि बने तथा दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का फॉर्म भराया जाए। जिससे कि लोगों को बेवजह विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े।जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए लिए विकासखंड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाया जाए, जिससे कि आपदा के समय जान माल की हानि को कम किया जा सके।उन्होंने विकास खंड परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।
“ईश्वर की कृपा से बची ज़िंदगी: मेरठ में सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत…
भारतीय समाज और संस्कृति में 19 अक्टूबर के योगदान 19 अक्टूबर का दिन इतिहास में…
19 अक्टूबर का दिन विभिन्न युगों और संस्कृतियों में अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री)…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा) धनतेरस और दीपावली जैसे प्रकाश और उल्लास के त्योहारों को शांतिपूर्ण…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उ०प्र० ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन शासन के निर्देशानुसार दिनांक…