मऊ (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में युवा उत्सव एवं साइंस मेला को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि इस उत्सव में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, लोक नृत्य समूह, लोकगीत समूह और इनोवेशन साइंस मेला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपने हाई स्कूल प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लानी होगी।
जिला स्तर पर विजयी युवाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर के विजेताओं को 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत युवाओं को विज्ञान और तकनीक के अपने नवीनतम प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने का मंच मिलेगा। इससे युवाओं में विज्ञान एवं तकनीक के प्रति रुचि बढ़ेगी और समाज के विकास में योगदान देने वाले युवा वैज्ञानिक तैयार होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और अपनी कला का प्रदर्शन कर जनपद का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र और समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें –बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मतदान की तारीखें घोषित, 7.42 करोड़ मतदाता करेंगे भागीदारी
ये भी पढ़ें – दिल्ली सरकार की सुप्रीम कोर्ट से अपील: दिवाली पर केवल प्रमाणित हरित पटाखों को मंज़ूरी देने की मांग
डॉ. सतीश पाण्डेय महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)।विकास किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल उद्देश्य माना…
कलश यात्रा, प्रवचन और विशाल भंडारे के साथ होगा भव्य आयोजन महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा…
आगरा की 104 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी आगरा(राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण युवाओं…
कम आवेदन मिलने पर परिषद का निर्णय लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश मदरसा…
मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के जरिए देवरिया पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का भरोसा, 348 लोग…
🔴 मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई: प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक के खिलाफ तहरीर, 7.80…