मऊ (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में युवा उत्सव एवं साइंस मेला को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि इस उत्सव में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, लोक नृत्य समूह, लोकगीत समूह और इनोवेशन साइंस मेला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपने हाई स्कूल प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लानी होगी।
जिला स्तर पर विजयी युवाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर के विजेताओं को 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत युवाओं को विज्ञान और तकनीक के अपने नवीनतम प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने का मंच मिलेगा। इससे युवाओं में विज्ञान एवं तकनीक के प्रति रुचि बढ़ेगी और समाज के विकास में योगदान देने वाले युवा वैज्ञानिक तैयार होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और अपनी कला का प्रदर्शन कर जनपद का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र और समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें –बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मतदान की तारीखें घोषित, 7.42 करोड़ मतदाता करेंगे भागीदारी
ये भी पढ़ें – दिल्ली सरकार की सुप्रीम कोर्ट से अपील: दिवाली पर केवल प्रमाणित हरित पटाखों को मंज़ूरी देने की मांग
नवागत पुलिस अधीक्षक का ‘तबादला एक्सप्रेस’ बेअसर, अपराधियों के हौसले बुलंद भाटपार रानी, देवरिया (राष्ट्र…
दीपावली के दिन काफी सजगता से जलाये पटाख़े,तेज ध्वनि में न बजाए डीजे मऊ (राष्ट्र…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जिला बेसिक…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शिवालिक पब्लिक स्कूल, बिचपुरी में…
पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत सदर ब्लॉक सभागार में चल…