Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजीवन मिशन के तहत जनपद स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला आयोजित

जीवन मिशन के तहत जनपद स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला आयोजित

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम द्वारा आयोजित नमामि गंगे के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में तहसील,ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ पानी पीने व स्वस्थ रहने की जन जागरूकता पैदा करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद वासियों को स्वच्छ जल एवं स्वस्थ जीवन बनाए रखने का कार्यक्रम का संचालन मेसर्स संज्ञान लखनऊ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में तहसील, ब्लाक व ग्राम एवं शहरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर शुद्ध जल लेने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु जागरूकता का कार्यक्रम किया जायेगा। इसके तहत जल जनित बिमारियों से बचाव की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा।
कार्यशाला में जल निगम अधिशासी अभियंता,जिला पंचायत राज अधिकारी,पी डी, मनरेगा सहित आम नागरिक सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments