कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l 25 जनवरी, 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा व उ0प्र0 दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे से किया गया। कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल खिलाड़ियों से परिचय कृष्ण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, कुशीनगर, सचिन कुमार जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा समन्वयक कुशीनगर पड़रौना कुशीनगर के द्वारा परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया गया। कबड्डी में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम मैच प्रकाश चिल्ड्रन क्लब रवीन्द्र नगर बनाम रविन्द्र नगर, दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर बनाम भिसवा सरकारी रविन्द्र नगर, तीसरा मैच लक्ष्य स्पोर्ट्स क्लब बनाम ढाढा क्लब। चौथा मैच प्रकाश चिल्ड्रेन क्लब-बी0 बनाम प्रेम नगर कसया के बीच हुआ। पहला सेमी फाईनल मैच रवीन्द्र नगर बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम। गुरुवार का दूसरा सेमी फाईनल ढाढा क्लब बनाम प्रेम नगर कसया के बीच हुआ।
फाईनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी बनाम ढाढा क्लब के बीच हुआ जिसमें ढाढा क्लब विजयी रही। खो-खो में कुल 06 टीमों ने प्रतिभाग किया पहला मैच दूदही ब्लाॅक बनाम लक्ष्य स्पोर्ट्स क्लब। सेमी फाईनल मैच भिसवा सरकारी बनाम प्रकाश चिल्ड्रेन के बीच हुआ। आज का फाईनल मैच दूदही बनाम भिसवा सरकारी के बीच हुआ जिसमें दूदही ब्लाॅक 11-09 से विजयी रही। वालीबाल प्रतियोगिता में 05 टीमों ने प्रतिभाग किया 03 टीमों को बाई देते हुये सेमी फाईनल मुकाबले से शुरू हुआ। पहला क्वालिफाई मुकाबला लक्ष्य बनाम रविन्द्र नगर के बीच हुआ तथा पहला सेमी फाईनल का मुकाबला भिसवा सरकारी बनाम रविन्द्र नगर तथा दूसरा सेमी फाईनल मुकाबला उच्च प्राथमिक वि0 जरार बनाम नेबुआ नौरंगीया के बीच हुआ तथा, फाईनल मुकाबला रविन्द्र नगर बनाम नेबुआ नौरंगीया के बची हुआ जिसमें 25-13 से रविन्द्र नगर विजेता रही है।
उक्त कबड्डी, खो-खो एवं वालीबाल जूनियर बालक वर्ग के विजेता व उपविजेता व निर्णांयको को पुरस्कार कृष्ण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, कुशीनगर, सचिन कुमार जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा समन्वयक कुशीनगर व के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूरज कुमार, राजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज यादव, संदीप यादव एवं दुर्गावती, नरसिंह शर्मा, रामनिवास, हरिनारायण दूबे, अनिल मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे। अन्त में क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद के द्वारा आये हुये आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…
लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…
शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…
बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…