राजनाथ सिंह बोले – जो सरकार कहती है, वह करके दिखाती है

नई दिल्ली, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
राज्यसभा में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विशेष चर्चा की शुरुआत हुई। इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सबसे पहले सदन में अपना पक्ष रखते हुए ऑपरेशन की सफलता और देश की सुरक्षा नीति पर जोरदार बयान दिया।
राजनाथ सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी, उसके जवाब में सुरक्षा बलों ने तेज कार्रवाई करते हुए ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संकल्प का स्पष्ट प्रमाण है।
रक्षा मंत्री ने कहा,“हमारी सेनाओं और सुरक्षाबलों की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। चाहे आतंरिक खतरे हों या बाहरी—we are always ready. हमारे सुरक्षाबलों ने जिस साहस और समर्पण से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह अद्वितीय है। सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है।”
राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर भारत की कूटनीतिक और सैन्य रणनीति को भी मजबूती से सामने रखा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बयान नहीं देती, बल्कि ठोस कार्यवाही में विश्वास रखती है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश