
मईल/देवारिया (राष्ट्र की परम्परा) ब्रह्मर्षि योगिराज देवरहा बाबा की कर्मस्थली मई ल से लेकर के भागलपुर को जाने वाली मार्ग एक लंबे अरसा से पत्थर के टुकड़ों से पट गई है कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम से पत्थरों को बराबर कर समतलीकरण कर दिया गया था। लेकिन विगत कुछ माह से समतल करके छोड़ने के बाद से सड़क की सारी गिट्टिया उड़ रहे हैं और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं आवागमन का रास्ता लोक निर्माण विभाग कीअदूरदर्शिता के चलते हैं वर्षों से बंद है लोगों को 5 किलोमीटर की मार्ग 12 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद पूर्ण होती है इस सड़क को बनाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने तथा आए दिन इसी मार्गसे दाह संस्कार हेतु भागलपुर जाना पड़ता है इस मार्ग के नहीं बनने से देवरहा बाबा आश्रम स्थित बबूल वन को जाने में पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जिन स्थानों से सड़कें टूटती थी वह ठेकेदार द्वारा आरसीसी तो कर दिया गया है लेकिन फिर कार्य को ठप कर दिया गया है।
क्या लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देवरिया इस सड़क की दुर्दशा से मुक्ति दिला पाएंगे।
More Stories
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई