Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसुपर्णखा के नाक-कान विच्छेदन प्रसंग का मंचन देख हर्षित हुए श्रद्धालु

सुपर्णखा के नाक-कान विच्छेदन प्रसंग का मंचन देख हर्षित हुए श्रद्धालु

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के देवामन दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन मंगलवार की रात्रि रामलीला मे कलाकारों ने सूर्पनखा के नाक कान काटने के प्रसंग का मंचन किया जिसे देख उपस्थित श्रद्धालु हर्षित हो उठे।
पंचवटी में भगवान राम को देखकर मोहित सूर्पनखा उनसे विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम प्रस्ताव को ठुकराकर लक्ष्मण के सामने प्रस्ताव रखने की बात कहते हैं। लक्ष्मण भाई की आज्ञा के बिना शादी न करने की बात कहते हैं। एक बार फिर सूर्पनखा राम के पास जाती है, तो वही जबाव मिलता है। इस पर गुस्साई सूर्पनखा मां सीता को बुरा भला कहती है और लक्ष्मण के पास जाकर राम को अपशब्द कहती है, तो तमतमाए लक्ष्मण कटार से सूर्पनखा के नाक-कान काट देते हैं। इस दौरान संजय तिवारी, संदीप राय, उपेन्द्र आर्य, राजकुमार खरवार, गुड्डू सिंह, राजकुमार गुप्ता, भाजपा नेता जितेन्द्र गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, हरख यादव, राधेश्याम पासवान, उमेश आर्य, विनोद शर्मा, प्रदीप गुप्ता, केदार प्रसाद, पुजारी कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments