
मिर्जापुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
मां विंध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम एक बार फिर देखने को मिला। विंध्याचल धाम स्थित मां विंध्यवासिनी देवी, मां अष्टभुजा और काली खोह मंदिर में भक्तों ने कुल ₹53,99,886 का दान अर्पित किया। यह दान मंदिर परिसर में रखे 25 दानपात्रों से तीन दिनों में की गई गिनती के बाद सामने आया।
दानपात्रों की गिनती अपर उप जिलाधिकारी (SDM) की निगरानी में सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा और अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ अंजाम दी गई ताकि दान राशि का सही आंकलन किया जा सके।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, हर तीन महीने पर दानपात्रों की नियमित गिनती की जाती है। इस बार की गिनती में मिली भारी राशि यह दर्शाती है कि श्रद्धालु किस तरह मां के दरबार में अटूट आस्था और समर्पण के साथ अपनी अंश राशि समर्पित करते हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि यह दानराशि मंदिर के विकास कार्यों, धर्मार्थ सेवाओं और तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं पर व्यय की जाती है।कुल दान: ₹53,99,886 ,मंदिर: मां विंध्यवासिनी देवी, मां अष्टभुजा, काली खोह,दानपात्र: कुल 25,गिनती अवधि: 3 दिन धनराशि की गिनती निगरानी: अपर SDM, अधिकारी व CCTV कैमरे से की गई।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान