
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगरपालिका स्थित श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण में, भगवान श्रीराम कथा के तीसरे दिन धीरज कृष्ण महाराज ने मानस की चर्चा करते हुए, भगवान के जन्म की कथा का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने भगवान के जन्म के कई कारण और कई अवतारों का सुंदर व मनोहर वर्णन किये। मनु शतरूपा की तपस्या महाराज दशरथ की ग्लानि संत नारद का श्राप भानु प्रताप की कथा एवं रावण कुंभकरण के अत्याचार की बात कही । आगे उन्होंने कहा कि इन सभी कारणों को लेकर निर्गुण निराकरण ब्रह्म सगुण और साकार होकर अवध की पावन धरा धाम पर, मां कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए। भगवान के जन्म की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा के दौरान आश्रम पीठाधीश्वर आंजनेय दास महाराज, बलभद्र त्रिपाठी ,सावित्री राय ,केदार रावत, मुन्ना रावत, रविंद्र पाल, उर्मिला मिश्रा ,शकुंतला मिश्रा ,ओमप्रकाश दुबे, गिरीश मिश्रा ,अंचल पाठक, कपिल मुनि पाठक ,पंकज पाठक, आदर्श पाठक, गिरिजा सोनी ,मोहन प्यारे सोनी ,सुजीत सोनी, रवि सोनी ,विनय मिश्र, शशि कला शर्मा, प्रभु नाथ शर्मा, हरिशंकर पांडेय, सविता पांडेय, शेषनाथ रावत व अवधेश पाल सहित काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित है।
More Stories
सोशल मीडिया पर रील बनाकर धौंस जमाने वाले तीन रीलबाज गिरफ्तार
उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी का अभिनंदन
डोल मेला के दृष्टिगत डीएम ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी