देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )। देवरिया पेंशनर्स कल्याण संस्था बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जहां पेंशनरों ने सरकार द्वारा पेंशन पुनरीक्षण को 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की परिधि से बाहर किए जाने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। संस्था ने इसे पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा बताते हुए आगामी 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट न्यू सभागार में आयोजित पेंशनर दिवस पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें –बाबा राघव दास: जनसेवा और करुणा के शिखर पुरुष ‘पूर्वांचल के गांधी’
बैठक का संचालन संयुक्त मंत्री दिग्विजयनाथ सिंह ने किया। उन्होंने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. भौमिक ने कहा कि पेंशन अधिकार है, सरकार इससे वंचित नहीं कर सकती। रिक्त पदों पर नियुक्तियां न होने से दफ्तरों और विद्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है, ऐसे में पेंशनर और कर्मचारी दोनों को संघर्ष तेज करना होगा।
ये भी पढ़ें –कंक्रीट की भूख में निगलते खेत—शहरी विस्तार से मिट रही खेती की जड़ें
अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति व नोशनल वेतनवृद्धि से जुड़े कई प्रकरण विभागों और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में लंबित हैं, जिनके शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। संयुक्त मंत्री दिग्विजयनाथ सिंह ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों को घोषित कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शासनादेश अब तक जारी न होने पर नाराज़गी जताई।
सभा में संगठन की सदस्यता बढ़ाने, पेंशनरों की समस्याओं को लेकर एकजुट होने और संघर्ष को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में 80 वर्षीय वरिष्ठ पेंशनर को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रचार मंत्री विजय बहादुर द्वारा प्रस्तुत गीत ने माहौल को भावुक कर दिया।
सभा के अंत में अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…
विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…
घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…
महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…
महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…