देवरिया औद्योगिक भूखंड फर्जीवाड़ा: एसआईटी जांच तेज, उद्योग विभाग के अफसर-कर्मचारी घेरे में

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी के नाम औद्योगिक भूखंड के आवंटन और उसकी बाद में की गई बिक्री से जुड़े कथित फर्जीवाड़े की एसआईटी जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। जांच के दायरे में अब उद्योग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी आ गई है, जिन पर नियमों के उल्लंघन और मिलीभगत के आरोप हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जिला उद्योग बंधु की बैठक के दौरान नियमों को ताक पर रखकर जिस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया, उसमें शामिल अधिकारियों पर एसआईटी सख्त कार्रवाई कर सकती है। मामले के विवेचक सोबरन सिंह ने न्यायालय को अवगत कराया है कि अभी कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आना बाकी हैं, इसी कारण 24 घंटे के भीतर विवेचना पूरी नहीं हो सकी।

जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इस कथित घोटाले में उद्योग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, दलाल और पूर्व आवंटी शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर नियमों को दरकिनार करते हुए औद्योगिक भूखंडों के आवंटन और उनकी बिक्री का खेल खेला।

सूत्र बताते हैं कि पिछले करीब दो दशकों में औद्योगिक क्षेत्र में दर्जनों भूखंडों की खरीद-बिक्री करोड़ों रुपये में हुई, जबकि विभागीय अभिलेखों में बेहद कम राशि दर्शाई गई। नियमों के अनुसार, यदि कोई आवंटी तय समय में उद्योग स्थापित नहीं करता है तो उसे भूखंड विभाग को वापस करना होता है। इसके बाद भूखंड का पुनः आवंटन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना चाहिए, लेकिन आरोप है कि दलालों और अधिकारियों की सांठगांठ से इस पूरी प्रक्रिया को नजरअंदाज कर दिया गया।

फिलहाल एसआईटी पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होंगे और कई जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

rkpnews@desk

Recent Posts

राम से मिलने अयोध्या पहुंचे भगवान शिव: मधुसूदन आचार्य

संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।…

18 minutes ago

एक साथ पांच बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, चर्चा में बलिया पुलिस

आयुष यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पांच घायल बदमाश गिरफ्तार बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया…

26 minutes ago

उर्मिला का वनवास: त्याग, मौन और आंतरिक तपस्या का अदृश्य महाकाव्य

सुनीता कुमारी | बिहार रामायण में वनवास का नाम आते ही राम, सीता और लक्ष्मण…

35 minutes ago

लार नगर पंचायत के रैन बसेरा में अव्यवस्था चरम पर, बदहाली पर उठे सवाल

।लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।लार नगर पंचायत द्वारा संचालित महिला रैन बसेरा की स्थिति अत्यंत दयनीय सामने…

1 hour ago

एसडीएम सदर के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना खत्म

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन के…

2 hours ago

राजकीय बीज घोटाले से हड़कंप, हजारों किसानों की रबी फसल पर संकट

अमानक गेहूं बीज डीबी डब्ल्यू–187 की सप्लाई से बुआई फेल, कृषि विभाग की भूमिका कटघरे…

2 hours ago