July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुरानी पेंशन बहाली पर केंद्र सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु किया प्रदर्शन

गोरखपुर( राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर सिंचाई विभाग नलकूप प्रांगण में मीटिंग
व प्रदर्शन कर सरकार को ध्यानाकर्षण कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी सघ के महामंत्री विनोद राय एवं संचालन रूपेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा की पुरानी पेंशन अगर सरकार 10 अगस्त तक बहाल नहीं करती है, तो लाखों लाख कर्मचारी शिक्षक दिल्ली पहुंचकर विशाल प्रदर्शन करते हुए सांसद भवन का घेराव करेंगे तथा इसके बाद इससे भी व्यापक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। परिषद के मंडल अध्यक्ष गोविंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह कनिष्ठ गुप्ता ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर, अपने अस्तित्व के लिए जी जान लगाकर करो या मरो की तर्ज पर लड़ने की आवश्यकता है।एन जी सी ए के संयोजक विनोद राय द्वारा कहा गया कि रेलवे कर्मचारियों को लेकर सरकार को पुरानी पेंशन देने के लिए मजबूर कर देंगे और अगर सरकार नहीं मानी तो आवश्यकता पड़ने पर लोकसभा घेराव के बाद सांसद एवं विधायकों के घर पर भी धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर अन्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित दीपक चौधरी, अशोक पाण्डेय, शंभू नाथ, दिलीप मिश्रा, संतोष गुप्ता, लव कुश, चंद्र शेखर आर्या, धर्मेंद्र, विश्वजीत, अभिनव, राजा, जनक नंदिनी, पल्लवी, दीपक चौधरी, देवेश सिंह, संदीप सिंहआदि कर्मचारी उपस्थित रहे।