लोकतंत्र अपनी भाषा में पुष्पित, पल्लवित एवं समृद्धि होती है– प्रो. चित्तरंजन मिश्र

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र की मजबूती अपनी भाषा में ही सम्भव है, भारत में संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 तक राजभाषा एवं राजभाषा अधिनियम के बारे में वर्णित है। हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने का पहला प्रस्ताव दक्षिण भारत से आयंगर के माध्यम से आया। यह कहना है दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चितरंजन मिश्र का।
उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी.जी. कालेज आनन्द नगर, में हिंदी विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रभाषा हिंदी : चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित वैचारिक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि हिंदी ही भारतीय मानस को स्वाधीन चेतना दें सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदी दिवस व हिंदी पखवाड़ा मनाया जाना अपने आप में विडंबना है, क्योंकि हम अपनी भाषा को छोड़ कर विदेशी भाषा को सिखने में ऊर्जा लगा रहें है। इससे युवा न तो ढंग से हिंदी बोल पा रहें है और न ही अन्य भाषा।अपनी भाषा ही सृजनात्मकता को लाती है और उसी से देश का विकास होता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम पाण्डेय ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि उधार की भाषा से कोई भी राष्ट्र समृद्ध नहीं हो सकता। अतः हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने से देश की एकता-अखंडता तथा लोकतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अनुष्का व निशु ने सरस्वती वंदना एवं विशाल व अनुष्का ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनोज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीति यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ तृप्ति त्रिपाठी, डॉ. शिव प्रताप सिंह, बृजेश कुमार वर्मा, अजीत सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र, डॉ. सोनी भट्ट, डॉ. बाल गोविन्द मौर्य, डॉ. चन्द्र प्रकाश, डॉ. जितेंद्र प्रसाद, डॉ. वैभव मणि त्रिपाठी, डॉ.डी.के.चौबे, डॉ. बी.के. मालवीय, डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. अखिलेश मिश्र, डॉ. अर्चना दीक्षित, भागीरथी भट्ट, सौरभ भट्ट, दिनेश भट्ट, धर्मेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

rkpnews@somnath

Recent Posts

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी

नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…

6 hours ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की…

6 hours ago

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 128 वाहनों का ई-चालान, एक वाहन सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य…

6 hours ago

सांसद खेल स्पर्धा 2025 का उद्घाटन

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा-2025 का…

6 hours ago

चोरी के वाहन से शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार

206 लीटर अवैध शराब व फर्जी नंबर प्लेट बरामद देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में…

6 hours ago

अटल जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर बस्ती में दीपोत्सव, स्वच्छता अभियान व श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा) देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी…

6 hours ago