Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपेंशन कम्यूटेड का रिसट्रोरेसन वैल्यू 15 वर्ष से घटाकर 13 वर्ष करने...

पेंशन कम्यूटेड का रिसट्रोरेसन वैल्यू 15 वर्ष से घटाकर 13 वर्ष करने की मांग

  • महामंत्री विनोद राय के निर्देश पर यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर इकाई की बैठक
  • पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS ) की बैठक में उठाया मुद्दा
  • भाजपा शासित गुजरात में 13 वर्ष करने का आदेश जारी, इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार भी ले निर्णय : राजेंद्र

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )15 अक्टुबर…

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS ) महामंत्री विनोद राय के निर्देश पर संयुक्त महामंत्री/ मंडल मंत्री श्री राजेंद्र के नेतृत्व में
यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक में गुजरात सरकार द्वारा कम्यूटेड पेंशन वैल्यू का रीस्टोरेशन 13 वर्ष पर करने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार के 15 वर्ष के समय सीमा को कम करने की मांग की गई।
राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर जो पेंशन कम्यूटेड का रिसट्रोरेसन वैल्यू 15 वर्ष में करने का आदेश चला आ रहा है जबकि यूनियन एवं एन एफ आई आर लगातार सरकार से 15 वर्ष की अवधि को घटाने की मांग करती आ रही है। कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार है जहां के सीएम रह चुके नरेंद्र मोदी आज पीएम हैं। गुजरात सरकार ने 15 वर्ष की अवधि को 13 वर्ष करने का पत्र जारी कर दिया है। इसे देखते हुए भारत सरकार से यह मांग है कि कम्यूटेड पेंशन वैल्यू का रीस्टोरेशन 15 वर्ष की जगह 13 वर्ष की अवधि का घोषणा करने का आदेश निर्गत किया जाए।
उन्होंने कहा कि डिप्टी चीफ इंजीनियर गोरखपुर एरिया से संघ यह मांग करता है कि क्वार्टर नंबर 721 /आई कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाला कर्मचारी नाम रोहित कुमार द्वारा लगातार मौखिक और लिखित कंप्लेन करने के बावजूद आईओडब्ल्यू द्वारा पेंट का कार्य नहीं किया जा रहा है। रेल प्रशासन इस पर ध्यान दें। इस अवसर पर संयुक्त मंत्री कुलदीप मणि त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर, संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी, राजेश जयसवाल, जयप्रकाश, सूरज गुप्ता, आरडी सिंह सिद्धांत ओझा, मदन चौबे, सतीश श्रीवास्तव, गंगेश राजवंशी, राजू रावत आदि उपस्थित रहें।

संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments