December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लगन और जिज्ञासा लक्ष्य को पूर्ण करने में सहायक–डॉ हरेंद्र यादव

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज के प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में 11 सितंबर 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आनंदनगर में जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में संस्कृत गीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रेया मिश्रा संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनामिका पटेल एवं ज्योति वर्मा की टोली तथा संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ज्योति वर्मा को शील्ड तथा प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आलोक मणि तिवारी रितिका तिवारी रिषा पांडेय नगमा तथा सोनम पटेल को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की प्रतिभा से विद्यालय के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। जिज्ञासा और लगन किसी भी कठिनाई को दूर करने तथा लक्ष्य को प्राप्ति करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होती है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ राकेश कुमार तिवारी व बिनोद कुमार विमल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जगदंबिका सिंह ,लेफ्टिनेंट शेषनाथ, लेफ्टिनेंट तुलसी प्रसाद ,सुनील कुमार ,रामसुखी यादव ,फूल बदन ,समीक्षा त्रिपाठी, अमृता सिंह, सिंपल कुमारी, अखिलेश कुमार मिश्र, कृष्णानंद शुक्ल ,आशुतोष कुमार ,तबारक अली, अरविंद कुमार, माता प्रसाद, अक्षय कुमार, गोरख प्रसाद, मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।