देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरापार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के निवासी परमहंश प्रसाद (उम्र लगभग 45 वर्ष) की अपने ही घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।मामले की सूचना मिलते ही यूपी-112 के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर तथ्यों को खंगाला जा रहा है। प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।स्थानीय लोगों के अनुसार, परमहंश प्रसाद एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से कोई रंजिश की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि “मृत्यु की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है और लोग इस अप्रत्याशित घटना से दुखी हैं।
देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा)राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य…
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास से 64 किलोमीटर दूर तिरूतन्नी…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…
"बारिश केवल राहत नहीं, जिम्मेदारी की भी परीक्षा है — बिजली से सावधानी, घर में…