बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना नवाबगंज से लगभग एक किलोमीटर के आसपास पर स्थित बसंत पुर कालिका के मजरा ढोड़े गांव के दक्षिण दिशा में स्थित एक तालाब में सुबह के करीब गांव के कुछ लोगों ने एक लाश को उतराते हुये देखा ,ग्रामीणों ने इस की सूचना तुरन्त पुलिस को दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकाला मृतक युवक की पैंट की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त एक 38 वर्षीय लगभग युवक शाबिर अली पुत्र कासिम अली निवासी ग्राम पंचायत बनकसही मजरा जमादार गांव के रूप में हुई। लाश मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत और हड़कंप मच गया जहां सूचना पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने बताया की शाबिर विगत 11 मार्च को घर से खिलौना बेचने राष्ट्र नेपाल के लिये निकला था जो की वापस न लौटने पर रिस्तेदारो के यहां काफी खोजबीन भी की गई किन्तु कहीं कोई सुराग नहीं मिला। मृतक युवक के पिता कासिम का कहना है कि शाबिर का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था जो की उसका इलाज भी चल रहा था। विगत 11 मार्च को वह खिलौने बेचने के लिये घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा लेकिन मौके से शाबिर की साईकिल व खिलौने नहीं मिले । आखिर उसकी साईकिल व खिलौने कहा गये और उसकी आंखों पर चोट के निशान थे मुंह से खुश दिखाई थे रहा था। इस क्रम में
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया की पंचनामा भर कर लाश को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई बाकी मामले की जांच की जा रही है।
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और अमानवीय कृत्य का…
कांग्रेसियों ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सलेमपुर,…
भारत के इतिहास में कुछ ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिनकी दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय ने राष्ट्र…
भारत के राजनीतिक इतिहास में इंदिरा गांधी का नाम एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में…
कटाई से पहले खेतों में जल-भराव, किसानों की बढ़ी चिंता महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज जिले…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास की राह पर बढ़ते इस जनपद में हर गली, हर चौराहे…