दौसा/राजस्थान (राष्ट्र की परम्परा)। राजस्थान के दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक का शव करीब तीन घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, जिसके ऊपर से लगातार वाहन गुजरते रहे।
शव हुआ पूरी तरह क्षत-विक्षत
हादसे के बाद वाहनों के लगातार गुजरने से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। शरीर के अंग करीब 50 फीट दूर-दूर तक बिखर गए, जिससे घटनास्थल पर भयावह दृश्य बन गया। देर से सूचना मिलने और अंधेरे के कारण समय रहते यातायात नहीं रोका जा सका।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने पर राहुवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस की मदद से शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें – US: उपराष्ट्रपति जेडी वांस के घर पर हमला, खिड़कियां टूटीं, एक संदिग्ध हिरासत में
11:30 बजे मिली थी कंट्रोल रूम को सूचना
राहुवास थाना अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे कंट्रोल रूम से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के चेनेज संख्या 208 पर दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक्सप्रेसवे एंबुलेंस शव को अस्पताल पहुंचा चुकी थी।
प्रथम दृष्टया मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा मृतक
थाना अधिकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। उसके पास से एक प्लास्टिक का कैरी बैग मिला है, जिसमें कपड़े, दवाइयां और कुछ अन्य सामान मौजूद था। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना भिजवा दी है।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी
पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया और स्थानीय थानों की मदद ली जा रही है।
ये भी पढ़ें – पराविधिक स्वयं सेवक बनने का अवसर, आवेदन 08 जनवरी तक
🔮 अंक राशिफल 14 जनवरी 2026: आज आपका मूलांक बदलेगा किस्मत की चाल? पंडित सुधीर…
आज का संपूर्ण हिंदू पंचांग (14/01/2026)वार: बुधवारतिथि: माघ कृष्ण पक्ष एकादशी (शाम 05:53 PM तक),…
गोंदिया - भारत में आवारा कुत्तों का मुद्दा कोई नया नहीं है,लेकिन 13 जनवरी 2026…
-- डॉ. सत्यवान सौरभ मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति में सिर्फ़ एक तारीख वाला त्योहार नहीं…
आज का महाविशेष राशिफल 2026: करियर, धन, राजनीति और भविष्य के बड़े संकेत, जानिए आपकी…
सोशल मीडिया से मिली सूचना, अधूरी मन्नत पूरी करने दौड़ी महिला देवरिया में बुलडोजर कार्रवाई…