Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवरात्र पर जीआर इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया का आयोजन

नवरात्र पर जीआर इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
विकासखंड के ग्राम सभा पकड़ी ओझा स्थित जीअर इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्र के अवसर पर बच्चों के बीच डांडिया का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर कई तरह के और भी आयोजन किये गए। जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिक्षिका सुमन कुशवाहा, पूनम शर्मा, निशा तिवारी के साथ बच्चों ने कलश, मां दुर्गा व रावण की आकर्षक कलाकृति बनाई व झांकी भी निकाली। साथ ही बच्चियों ने मां दुर्गा का रूप धारण कर एवं डांडिया का आयोजन कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।जीआर एजुकेशन के निदेशक पुनीत पाठक ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि मां दुर्गा उन्हें शक्ति व जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी दे। प्रधानाचार्य अंकित पाठक ने बच्चों को पौराणिक कथा के जरिये यह बताया कि दशहरा किस तरह से बुराई पर शक्ति व अच्छाई का विजय पाने का प्रतीक है और इसे विजया दशमी भी कहा जाता है। कार्यक्रम में अंकिता यादव, सीखा यादव, श्रृष्टि, अनन्य, निधि, आयुषी, परी तिवारी, साक्षी, प्रियांशी, राधा तिवारी ने नवदुर्गा का रूप धारण किया।
डांडिया में अंकित यादव, सत्यम मिश्र, शिवम मिश्र, कृष्णा वर्मा, सुंदरम व सन्नी विश्वकर्मा आदि ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments