सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के देशव्यापी आहवान पर भाजपा के जनविरोधी नीतियों , महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में 1 से 11 सितंबर तक के जन-जन अभियान के क्रम में आज श्रीनगर ब्रांच कमेटी सलेमपुर देवरिया की तरफ से श्रीनगर चौराहे पर एक आम सभा का आयोजन किया गया इस सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड सतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में भाजपा ने जो सांप्रदायिकता की जहरीली राजनीति देश के अंदर कर रही है इसने नफरत को बढ़ाया है । मणिपुर जो चार महीने से जल रहा है , हरियाणा के अंदर आप नूह और मेवात में जो घटना घटी वह भी आप लोगों ने देखा ठीक वही उत्तर प्रदेश के अंदर बरेली के अंदर में जिस प्रशासनिक अधिकारी ने दंगे रोकने का काम किया उसको इस योगी की सरकार ने ट्रांसफर करने का काम किया यह जहरीली राजनीति है यह भाजपा के द्वारा देश के अंदर थोपी जा रही है । इसलिए देश की जनता को सद्भाव और भाईचारे की बात करने की जरूरत है। इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड रामनिवास यादव ने कहा कि इस सरकार ने जो नई एजुकेशन पॉलिसी को लाया अमीर और गरीब की खाई को और बढ़ा दिया । आपने देखा पूरे देश के अंदर में सरकारी स्कूलों की हालत क्या कर दी गई है स्कूलों के बुक के अंदर से डार्विन के विकासवाद की प्रक्रिया को हटाया जा रहा है और पंचर बनाने के तरीकों को बताया जा रहा है यह कहां ले जा रहे हैं 21वीं सदी में जहां हम चांद पर पहुंच रहे हैं वहीं पर नफरतऔर पाखंड को यह सरकार बढ़ावा देने का काम कर रही है । हरे कृष्ण कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए । आज जो महंगाई है वहां से कहां पहुंच गई है गरीब का जीवन दुर्बल हो गया रु 300 से ₹400 की मजदूरी करने वाला मजदूर आज दयनीय जीवन जीने को मजबूर है साथियों आपको उनकी नीतियों को समझना पड़ेगा । बालेंद्र मौर्य ने कहा की आप सरकार की लूट को समझने का प्रयास करिए ।आपने देखा की जिस बरहजिया ट्रेन से आप लोग 10 रुपया में भटनी पहुंच जाते थे आज 30 रुपया हो गया । सारे देश के पैसेजर को एक्सप्रेस कर दिया गया ट्रेन वही सिर्फ किराया तीन गुना कर दिया । ट्रेनों से सीनियर सिटीजन को खत्म कर दिया गया । जनरल ,और स्लीपर बोगियों को कम करके उसको एयर कंडीशन कर दिया गया ।
ताकि आपके जेब से डाका डाला जा सके । इस सभा का संचालन रामछतु चौहान ने किया ।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त